प्रमाणसागर जी महाराज संसघ ने जैन मन्दिर छावनी मे अभिषेक विधि कराई
दर्शन मात्र से मन निर्मल हो जाता है

इंदौर ।संयोगितागंज दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर एवं अनन्तनाथ जिनालय छावनी मे वन्दना हेतु श्प्रमाणसागर महाराज संसघ पधारे , सवा सौ वर्ष प्राचीन मंदिर के दर्शन कर कहा कि बहुत ही अद्भुत एवं अतिशयकारी मंदिर हैं , यहां दर्शन मात्र से मन निर्मल हो जाता है , मीडिया प्रभारी ज्योतिषाचार्य एम के जैन ने बताया कि इस अवसर पर मुनिश्री ने शान्तिधारा का वाचन किया एवं सुनिल शाह , संजय शाह तथा अन्य श्रावकों द्वारा श्रीजी पर अनवरत जलधारा से अभिषेक किया ,
मंत्री देवेन्द्र सेठी , कैलाश वेद ने मंदिर के इतिहास एवं मंदिर की वास्तुकला की जानकारी दी , जयसेन जैन , निर्मल कासलीवाल , दिलीप गोधा , राहुल जैन ( स्पोर्टस् वर्ल्ड ) , देव डोसी , नरेश जैन , सुनिल बिलाला एवं महिला मण्डल , नेमीनाथ नवरंग मण्डल , नन्दीमित्र सुकुमार मण्डल , समन्वय ग्रुप , सन्मति स्कूल के सदस्य उपस्थित थे ।