इंदौर

जनता से सूचना मिलते ही पुलिस ने धर दबोचा नशे का सौदागर

आरोपी के कब्जे से अवैध गांजा किया गया जप्त।

इंदौर । शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर राकेश गुप्ता के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा अवैध नशे पर लगातार प्रहार कर कार्यवाही रही है साथ ही लोगों के बीच जाकर उन्हें नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक भी कर रही हैं।

एसीपी संयोगितागंज तुषार सिंह और थाना प्रभारी संयोगितागंज सतीश पटेल ने अपने स्टाफ के साथ शुक्ला नगर के रहवासियों के साथ सीधा संवाद किया था वहीं पर जनता के कुछ लोगों के द्वारा गोपनीय रूप से सूचना दी गई थी कि शुक्ला नगर में ही रहने वाला अमित उर्फ़ गब्बा क्षेत्र में यहां वहां घूम कर अवैध रूप से गांजा बेचता है।
क्षेत्र में अवैध नशे की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु अति पुलिस आयुक्त इंदौर अमित सिंह, पुलिस उपायुक्त जोन-3 हंसराज सिंह व अति पुलिस उपायुक्त जोन-3 रामसनेही मिश्रा द्वारा दिये निर्देशों के तारतम्य में एसीपी सहयोगितागंज तुषार सिंह और थाना प्रभारी संयोगितागंज सतीश पटेल के द्वारा तुरंत एक विशेष टीम लगाई गई। पुलिस टीम ने चंद घंटो में ही नशे के सौदागर गब्बा को गांजे के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया.
देर रात ट्रेफिक गार्डन के पास अवैध गांजा बेचने के लिये खङे बदमाश पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी आरोपी अमित उर्फ गब्बा बानखेडे उम्र 30 साल पता 29 श्यामाचरण शुक्लानगर इंदौर के कब्जे से 1 किलो 99 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया ।
आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। आरोपी से अवैध गांजा खरिदने,बेचने के सम्बंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है । कार्यवाही मे सहायक पुलिस आयुक्त संयोगितागंज तुषार सिंह व थाना प्रभारी निरीक्षक सतीष पटेल, उप निरीक्षक बृजेन्द्र पाठक,उनि अरविन्द खत्री, प्रआर.1554 विपिन, प्रआर.944 कालीचरण , प्रआर 2898 दिनेश दुबे , आर 3629 रामलखन की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!