धार। शिक्षक के साथ दिनदहाड़े हुई लूट, क्षेत्र में नहीं रुक रही लूटों का सिलसिला,,

संजय देपाले बाग। ग्रामवासियों को अब रात को चोरी से इतना नहीं डर लगने लगा जितना अब दिन से डरने लगे हैं। बाग के ग्राम कदवाल के पास चार लुटेरों ने शिक्षक ने रोड़ पर गिरा कर नगदी, मोबाइल एवं दो पहिया वाहन लूट कर भाग निकले। शिक्षक ग्राम बाकी स्थित मिडिल स्कूल से आवश्यक दस्तावेज लेकर आगर संकुल पर दस्तावेज देने जा रहा था। इस दौरान ग्राम कदवाल में चार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। शिक्षक धनसिंह सिंह मौर्य ने बताया की वह मिडिल स्कूल बाकी से आगर संकुल पर दस्तावेज जमा करने जा रहा था। जहां ग्राम कदवाल के पास चार बदमाशों ने पीछे से आकर चलते वाहन को लात मार गिरा दिया। उन्होंने मेरे पास रखी नगदी, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड एवं अन्य दस्तावेज लेकर रफूचक्कर हो गए। जिसकी सूचना जब पुलिस थाने बाग पर दी गई। तो उन्होंने लूट का प्रकरण न दर्ज करते हुए अन्य प्रकरण दर्ज किया हैं। वहीं बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया की लूट की घटना के जानकारी मिली हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी हैं। जल्द वह पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
नहीं रुक रहा लूट का सिलसिला —– क्षेत्र में लगातार लूट एवं चोरी के बाद अब ग्रामवासियों में भय का माहोल हैं। लगातार चोरी के बाद बदमाश बेखौफ होकर लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन अब पुलिस ने कुछ गुत्थियों को सुलझा लिया हैं, लूट को रोकने में विफल होती नजर आ रही है।