इंदौर में बालिका सुरक्षा की परिचायक बनी डायल 100 एफआरवी
8 साल की बालिका, डायल-100 जवानों ने परिजन से मिलाया

थाना लसुड़िया क्षेत्र में देर रात परिजन की डांट से नाराज होकर घर से दूर पहुँची
इंदौर । थाना लसुड़िया क्षेत्र के लसुड़िया मोरी एक 8 साल की बालिका गुम हो गयी है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 16-09-2024 को रात्रि 11:11 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल लसुड़िया थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक अशोक कुमार पायलेट अखलेश कुमार ने मौके पर पहुँचकर आसपास के क्षेत्र में बालिका की तलाश की, आसपास खोजने पर बालिका डायल-112/100 जवानों को माता मंदिर के पास बैठी हुई मिली। डायल-112/100 जवान बालिका को अपने साथ लेकर परिजन के पास पहुँचे एवं सत्यापन उपरांत बालिका को परिजन के सुपुर्द किया तथा बालिका से मित्रवत व्यवहार करने की हिदायत दी गयी। परिजन से प्राप्त जानकारी के अनुसार बालिका परिजन की डांट से नाराज होकर घर से निकल कर माता मंदिर के पास पहुँच गयी थी। बालिका को सकुशल मिलाने के लिए परिजन द्वारा डायल-112/100 जवानों का आभार व्यक्त किया गया।