इंदौरधर्म-ज्योतिषब्रेकिंग न्यूज़

मरीमाता चौराहे पर सिद्ध विजय गणेशका स्वर्णेश्वर गणेश के रूप में श्रृंगार

श्री सिद्ध विजय गणेश मंदिर

इंदौर, । मरीमाता चौराहा स्थित श्री सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर रविवार की शाम को नित्य नूतन श्रृंगार की श्रृंखला में गणेशजी को स्वर्णेश्वर गणेश के रूप में श्रृंगारित किया गया । मंदिर के पुजारियों ने अथक परिश्रम से भगवान गणेश का उक्त श्रृंगार किया। इसके पूर्व 11 विद्वानों ने मेवा-मिष्ठान का भोग समर्पित कर महोत्सव का शुभारंभ किया।
संयोजक एवं विधायक गोलू शुक्ला ने बताया कि मंदिर पर श्रृंगार दर्शन हेतु भक्तों की सुविधा के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। मंदिर के प्रवेश द्वार एवं दाएं-बाएं बेरिकेट्स लगाकर भक्तों को नियंत्रित करने की व्यवस्था की गई है, ताकि चौराहे का यातायात बाधित न हो सके। प्रतिदिन आरती के पश्चात सभी भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। मंदिर पर महिला-पुरुषों के लिए दर्शन की पृथक-पृथक कतारें लग रही है।
उन्होने बताया कि मंदिर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार कविता यादव की भजन संध्या का आयोजन किया गया। सैकड़ों भक्तों ने भजन संध्या में नाचते-गाते हुए अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। भजन संध्या में आए कलाकारों का स्वागत विधायक गोलू शुक्ला, पूर्व पार्षद राजेन्द्र शुक्ला, पूर्व विधायक संजय शुक्ला, यश शुक्ला, बब्बी शुक्ला, दीपेन्द्रसिंह सोलंकी आदि ने किया। देर रात तक हजारों श्रद्धालु भजन संध्या का आनंद लेते रहे। इधर सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर भी भक्तों का तांता लगा रहा। कतारबद्ध होकर महिला-पुरुषों ने स्वर्णेश्वर गणेश के रूप में श्रृंगारित भगवान गणेश के दर्शन किए।।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!