इंदौरधर्म-ज्योतिष
राजस्थान के पूर्व मंत्री, विधायक ने किए खजराना गणेश के दर्शन
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240914-WA0055-780x470.jpg)
इंदौर। खजराना गणेश मंदिर पर चल रहे दस दिवसीय गणेश महोत्सव में शनिवार को भी भक्तों की कतारें लगी रही। संध्या को पं. मोहन भट्ट एवं पं. अशोक भट्ट के निर्देशन में राजस्थान से आए पूर्व मंत्री भरतपुर जिले से विधायक सुभाष गर्ग ने सपत्नीक मंदिर में पूजा-अर्चना कर समाजसेवी सुभाष गोयल परिवार की ओर से गणेशजी को लगाए गए 11 हजार मूंग के लड्डुओं का भोग समर्पित कर भक्तों में वितरण किया। भक्त मंडल की ओऱ से अरविंद बागड़ी एवं कैलाश पंच ने गर्ग दम्पति का स्वागत किया।