अग्रवाल परिषद द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव केरंगारंग कार्यक्रमों का शुभारंभ आज कार्निवालसे
प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के सम्मान,
एक शाम कवि के नाम एवं सदाबहार गीत-संगीत की संध्या के भी आयोजन
इंदौर। पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन के 5148वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में समाज की अग्रणी संस्था अग्रवाल परिषद द्वारा 15 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक अग्रसेन जयंती महोत्सव का दिव्य आयोजन किया जाएगा। रविवार को राजीव गांधी चौराहा स्थित मीरा गार्डन पर दोपहर 1 बजे से आयोजित कार्निवाल के साथ इसका शुभारंभ होगा। इस दौरान अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन, प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के सम्मान, गीत-संगीत कार्यक्रम एवं महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पूजन सहित विभिन्न कार्यक्रम भी होंगे।
परिषद के अध्यक्ष शिव जिंदल, सचिव मनीष खजांची एवं महोत्सव संयोजक अनिल गोयल एवं दिलीप अग्रवाल ने बताया कि रविवार को कार्निवाल के दौरान परिषद परिवार के सदस्य सपरिवार आमंत्रित किए गए हैं। सदस्यों के माता-पिता, पुत्र एवं पुत्र वधू, बेटी-दामाद एवं नाती-पोते भी आमंत्रित किए गए हैं। इस कार्यक्रम के संयोजक सचिन अग्रवाल एवं बी.एम. गुप्ता के अनुसार कार्निवाल में दोपहर 2 बजे से स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद भी मिल सकेगा। शाम को साढ़े 6 बजे से अंतर्राष्ट्रीय कवि राजीव शर्मा के नाम एक शाम का आयोजन पार्षद मृदुल गर्ग के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. आलोक बंसल एवं यशभूषण जैन मनोनीत किए गए हैं। इस अवसर पर परिषद परिवार के अविवाहित बच्चों में से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया जाएगा। शनिवार को होटल अप्सरा में आयोजित परिषद की बैठक में अग्रसेन जयंती महोत्सव के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे दिया गया है। बैठक का संचालन राजेश नागौरी ने किया। अभार माना आशीष गर्ग ने।
परिषद के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार 26 सितम्बर को ‘एक प्यार का नगमा है ’ शीर्षक सुहानी शाम का आयोजन शाम 7 .30 बजे से रखा गया है, जिसमें स्वप्ना लेले एवं मुख्तार शाह द्वारा प्रख्यात पार्श्व गायक मुकेश के सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस कार्यक्रम के संयोजक किशोर गोयल, राजेश अग्रवाल, राजेश नागौरी एवं रितेश बंसल मनोनीत किए गए हैं। महाराजा अग्रसेन की जयंती पर 3 अक्टूबर गुरूवार को सुबह 10 बजे अग्रसेन प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं प्रतिमा पूजन का आयोजन होगा। संध्या को सभी सदस्य महाराजा अग्रसेन की राजबाड़ा से चिमनबाग मैदान तक निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में शामिल होंगे।