गुरूकृपा कालोनी पर तीन दिवसीय निशुल्क मेगा योग शिविर का शुभारंभ
इंदौर। बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन के तत्वावधान में चमेलीदेवी योग केन्द्र के सहयोग से एयरपोर्ट 60 फीट रोड स्थित गुरूकृपा कालोनी के जयसियाराम स्मृति मंदिर परिसर में तीन दिवसीय निशुल्क मेगा योग कैम्प का शुभारंभ शुक्रवार को समाजसेवी गिरधारी कुसुमाकर, कैलाश कुसुमाकर, अनुराग, पंकज, मनोज गर्ग एवं शरद कदम के आतिथ्य में हुआ। आज पहले दिन ही करीब 200 साधकों ने शिविर में आकर योग की विभिन्न क्रियाओं का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
संयोजक किशोर गोयल एवं योग केन्द्र प्रभारी श्रीमती आशा बी. जैन ने बताया कि वरिष्ठ समाज सेवी विनोद अग्रवाल की प्रेरणा से इस योग केन्द्र पर 15 सितम्बर तक निशुल्क शिविर का आयोजन प्रतिदिन सुबह 7 से 8.30 बजे तक होगा और उसके बाद 16 सितम्बर से नियमित क्लास शुरू हो जाएगी। कैम्प के आयोजन में मानवता की पहचान संस्था, श्री जय सियाराम बाबा साहब, नारायणजी थावरजी पारमार्थिक न्यास का भी सहयोग रहेगा। आज योग शिविर के शुभारंभ अवसर पर संयोजक राजेश बंसल, दिव्या शर्मा, गायत्री पानेरी, दिव्या चौहान, सरिता सेंगर, कल्पना व्यास, नेहा मंडलोई, दिव्या चौहान, प्रवीण मिश्रा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। शहर में अब तक गीता भवन, अन्नपूर्णा मंदिर, दिव्य शक्तिपीठ, ईशकृपा गार्डन, बाबाश्री परिसर, अखंड धाम, हरि पब्लिक स्कूल, ब्रिलियंट स्कूल, चिन्मय मिशन, श्रीराम मंदिर एवं क्लर्क कालोनी में निशुल्क नियमित योग कक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं, इनमें चार स्थानों पर शाम के समय केवल महिलाओं के लिए भी योग कक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं। योगाचार्य मनोज गर्ग एवं श्रीमती आशा बी. जैन, जुम्बा प्रशिक्षक दिव्या शर्मा एवं गायत्री पानेरी ने साधकों को मेडिटेशन और त्राटक सहित योग की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया। शिविर में प्रतिदिन सभी को साधकों को निःशुल्क हेल्दी फ्रूट एवं ज्यूस देने की व्यवस्था भी रखी गई है। शिविर का समापन 15 सितम्बर को होगा।