छावनी में 500 स्क्वेयर फिट में विशाल मण्डलजी की रचना
इंदौर। पर्यूषण पर्व के अन्तर्गत धूप दशमी के अवसर पर श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर छावनी मे 500 स्क्वेयर फिट की विशाल मण्डल रचना श्री नेमीनाथ नवरंग मण्डल के 50 से अधिक कलाकारों द्वारा की गयी , मण्डल का शुभारंभ संरक्षक श्री जयसेन जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर देवेन्द्र जैन , अनीस सोनी , श्रीमती संगीता जैन , अंकित जैन , शुभम जैन , अमित जैन , श्रेणिक जैन , शान्तनु जैन , नेमीचंद लुहाड़िया , सुशील गोधा , सुनील बिलाला , सुरेश जैन , नरेश जैन एवं आगम जैन उपस्थित थे
ज्योतिषाचार्य एम के जैन ने बताया कि इसमें इन्दौर के ट्राफिक व्यवस्था को दर्शाया गया है जिस प्रकार ट्रेफिक नियमों का उलंघन करने पर जान माल के नुकसान का अंदेशा रहता है उसी प्रकार दशलक्षण धर्म , सोलह कारण भावना , पंचपरमेष्ठी के उपदेश एवं रत्नत्रय की विराधना करने पर संसार में जन्ममृत्यु का क्रम सतत् चलता रहेगा , मोक्ष रूपी राजबाड़ा महल मे प्रवेश करना है तो उक्त धर्मों का आलंबन लेना ही होता है , मण्डल एवं झांकी को 13 सितम्बर के अलावा भी अनन्त चतुर्दशी तक दर्शक देख पायेंगे , मुख्य आकर्षण सेल्फी पॉइण्ट रहेगा , ऊंची हाइट के मंच से मण्डल देखने की व्यवस्था रहेगी , कार्यक्रम का संचालन नरेश जैन ने किया एवं आभार पंकिल जैन माना