विविध

शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रही चलित झांकियों की परम्परा को जीवित रखे है कलाकार-सज्जनसिंह वर्मा

21 वां मालवा रत्न अलंकरण सुप्रसिद्ध कलाकार सुभाष जरिया को

पूर्व मंत्री ब्रह्म. रामेश्वर पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई 81वी जयंति
इंदौर। 1942 से चली आ रही चलित झांकियों की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी चलित झांकियों का कारवां इन्दौर शहर की सड़कों पर गुजरेगा। इस निर्माण में झांकियों की परम्परा में चलित झांकियों के निर्माता को प्रतिवर्ष श्री गीता रामेश्वरम् ट्रस्ट एवं नेताजी सुभाष मंच संयुक्त रूप से मालवा रत्न अलंकरण झांकी कलाकार का चयन कर इस वर्ष 21 वां मालवा रत्न अलंकरण चलित झांकी के सुप्रसिद्ध कलाकार सुभाष जरिया को प्रदान को किया गया। आज के दिन मिलनसार, सरल स्वभाव वाले सहकारिता मंत्री रहे ब्रह्म. रामेश्वर पटेल की 81वीं जयंति पर श्री गीता रामेश्वरम् ट्रस्ट एवं नेताजी सुभाष मंच संयुक्त रूप से बिचौली मर्दाना स्थित विद्यासागर स्कूल आडोटोरियम में माल्यार्पण कर जयंति मनाई गई।
कार्यक्रम के आयोजक पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल एवं मदन परमालिया ने संयुक्त रूप से बताया कि सम्मान समारोह की श्रृंखला में मिलों की कमेटियों, झांकियों के कलाकारों, अखाड़ों के उस्ताद-खलिफाओं, विद्युत सज्जा के कलाकार, सशस्त्रों का प्रदर्शन करने वाले कलाकारों, झांकियों में शामिल होने वाले बैण्ड एवं किसानों को अलंकरण से सम्मानित किया गया।
सत्यनारायण पटेल ने स्वागत भाषण देते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने अपने भाषण में कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रही चलित झांकियों की परम्परा को जीवित रखे है कलाकार। इस अवसर पर कलाकारों ने अपनी कला का भी प्रदर्शन किया।
आयोजन में मुख्य रूप से सज्जनसिंह विर्मा, जीतू पटवारी पुर्व मंत्री, राधेश्याम पटेल, चिंटू चौकसे, अर्चना जायसवाल, मनोहर धवन, रघु परमार, सपना सोलंकी, हेमन्त पाल, सदाशिव यादव, प्रमोद टंडन, अमन बजाज वरिष्ठ कांग्रेसी, हेमंत पाल वरिष्ठ कांग्रेसी, कृपाराम नेता किसान नेता, चेतन चौधरी, गौरव पटेल, विनोद सत्यनारायण पटेल, गणेश वर्मा, धर्मेन्द्र खण्डेलवाल, जगदीश जोशी, हितेष राजू, मिथिलेश जोशी, मनोज पाटीदार, विजय राठौर, अंकित दुबे, राहुल पटेल आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन मदन परमालिया ने किया। अंत में आभार चेतन चौधरी ने माना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!