सेंधवा। सोशल मीडिया पर महिला को बदनाम करने वाले को राजस्थान से किया गिरफ्तार, फर्जी आईडी से दे रहा था धमकी

सेंधवा। एक महिला को सोशल मीडिया पर बदनाम करने के आरोपी को शहर पुलिस और साइबर सेल बड़वानी की टीम ने 800 किमी दूर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी अशोक जयदे खाटू श्याम, राजस्थान का रहने वाला है। पीड़िता ने 24 दिसंबर को शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि आरोपी ने उसकी फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई है। इसके जरिए वह उसे बदनाम करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को पकड़ने के लिए शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार एवं एसडीओपी सेंधवा श्री अजय वाघमारे के मार्गदर्शन में कार्रवाई की। आरोपी को ग्राम कैलाश, तहसील दाता राम, जिला सीकर, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को बुधवार को न्यायालय पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कार्रवाई की जाएगी-
थाना प्रभारी बिसेन ने बताया कि सोशल मीडिया पर महिलाओं को बदनाम करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इस तरह के मामलों में साइबर सेल बड़वानी की मदद से तुरंत कार्रवाई की जाती है। आरोपी को सेंधवा न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।