इंदौरधर्म-ज्योतिषमध्यप्रदेश

जगन्नाथ स्वरुप में कोयला बाखल गणेश विराजित

इंदौर। देशभर  मैं गणेश उत्सव की तैयारियां शुरू हो हुई। इस वर्ष गणेश उत्सव बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जा रहा है। गणेश चतुर्थी शुभ अवसर पर इंदौर के ह्रदय स्थल राजवाडा के पास गणेश बाल भक्ति  मित्र मंडल द्वारा कोयला बाखल प्रांगण में उड़ीसा के पुरी में स्थित जगन्नाथ महाप्रभु जी के स्वरुप में गणेश जी की प्रतिमा  को विराजित किया गया !  चार धामों में से एक धाम है श्री जगन्नाथ धाम जहां बहन सुभद्रा एवं भाई बलराम जी के साथ स्वयं भगवान श्री कृष्ण जी विराजमान है!  जब भगवान श्री कृष्ण जी ने अपनी जब देह छोड़ी और उनका अंतिम संस्कार किया गया तो उनका पूरा शरीर पांच तत्वों में मिल गया, लेकिन उनका हृदय इंसान की तरह धड़क रहा था और बिल्कुल सुरक्षित था ! यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि आज भी भगवान श्री कृष्ण जी का हृदय बिल्कुल सुरक्षित है और धड़कता रहता है,  भगवान जगन्नाथ से जुड़े हुए बहुत से ऐसे रहस्य हैं जिसका आज तक कोई पता नहीं कर सका है| आयोजन समिति के प्रमुख प्रियंक गुप्ता एवं अंकित सुमेले ने बताया कि यह कार्यक्रम *महामंडलेश्वर 1008 श्री दादू महाराज जी* के मार्गदर्शन एवं सानिध्य में  होता है !कार्यक्रम का यह 24वा वर्ष है, हर वर्ष यहां एक तीर्थ  स्वरुप में गणेश जी प्रतिमा को विराजित किया जाता है! पिछले तीन वर्षों में  गुजरात के प्रसिद्ध कष्टभंजन हनुमान जी महाराज स्वरूप एवं उज्जैन के प्रसिद्ध चिंतामन गणेश जी के स्वरूप एवं प्रसिद्ध अखिलेश्वर हनुमान जी के स्वरूप  में प्रतिमा को विराजित किया जा चुका है! इसी क्रम में  इस वर्ष गणेश चतुर्थी के पावन पर्व  पर उड़ीसा के पुरी में स्थित श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी के स्वरुप में गणेश जी के स्वरूप की प्रतिमा को विराजित किया जाएगा क्योंकि श्री जगन्नाथ जी को कलयुग का भगवान कहा जाता है  इसीलिए सभी दर्शनार्थियों के लिए दर्शन की व्यवस्था रहेगी एवं सभी भक्तों को प्रसाद स्वरूप विद्वान ब्राह्मणों द्वारा किए हुए सिद्ध,अभिमंत्रित प्राण प्रतिष्ठित रुद्राक्ष वितरित किए जाएंगे ,  एवं 10 दिवसीय गणेश उत्सव में 11सितंबर बुधवार को प्रसिद्ध भजन गायक संतोष भार्गव द्वारा संगीतमय श्याम कीर्तन एवं  आकर्षक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति होगी, एवं 15 सितंबर रविवार को महाआरती छप्पन भोग एवं महा प्रसादी की व्यवस्था रहेगी ,समिति के द्वारा प्रतिदिन बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता आयोजित होगी एवं विजेताओं को मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर 1008  दादू महाराज  एवं क्षेत्रीय विधायक गोलू शुक्ला एवं पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे, आयोजन में समिति के सदस्य आकाश पालीवाल, अंकित सुमेले, जयंत माठे ,रवि पांचाल , मोनू मौर्य , अजय पाटिल , प्रदीप बिरथरे, आकाश  सिंह पुरोहित ,सर्वेश सुमेले, प्रणव सोनी, अजय पाटिल,  हर्ष राठौर ,रजनीश परमार, सौरभ राठौर, राहुल बुंदेला ,मोहित तोमर  वैभव गिरोठिया , श्रीमती ममता बिरथरे  को विभिन्न  समितियों का प्रमुख बनाया गया है जिनके द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।, उक्त जानकारी अंकित सुमेले द्वारा दी गई है! उल्लेखनीय है कि शहर के मध्य क्षेत्र में कोयला बाखल गणेश जी की विशिष्ट पहचान बन गई हैं जिस कारण विशेष रूप से महिलाएं दर्शनों के लिए अधिक संख्या में आती है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!