इंदौरधर्म-ज्योतिषमध्यप्रदेश

पूर्वी क्षेत्र के 50 से अधिक अग्रवाल संगठनों की कलश यात्रा 2 अक्टू. को, होंगे अनेक आकर्षण

अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर नंदानगर सांई मंदिर से निकलेगी भव्य कलश यात्रा

श्री अग्रवाल समाज पूर्व क्षेत्र,
इंदौर, । श्री अग्रवाल समाज पूर्व क्षेत्र के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर बुधवार, 2 अक्टूबर को सायं 6 बजे क्षेत्र की 60 कालोनियों के 50 से अधिक अग्रवाल संगठनों से जुड़े समाजबंधुओं की कलश यात्रा नंदानगर सांई मंदिर से प्रारंभ होकर मालवा मिल अनाज मंडी स्थित अग्रसेन धाम पहुंचेगी। कलश यात्रा में भजन एवं गरबा मंडलियां, कलशधारी महिलाएं, 18 अश्वारोही बालक-बालिकाएं, महाराजा अग्रसेन की वेशभूषा में बच्चे भी आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। कलश यात्रा का घर-घर निमंत्रण देने का अभियान इसी सप्ताह से शुरू किया जा रहा है।
यशवंत निवास रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला पर आयोजित बैठक में कलश यात्रा की तैयारियों एवं अग्रसेन जयंती महोत्सव के दौरान होने वाली स्पर्धाओं को लेकर विचार मंथन कर अनेक निर्णय लिए गए। बैठक में प्रमुख परामर्शदाता पी.डी. अग्रवाल कांट्रेक्टर, संयोजक गणेश गोयल एवं अजय गोयल, सहसंयोजक गोविंद गर्ग भमोरी एवं नरेश मित्तल ने मुख्य रूप से कलश यात्रा की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर समन्वयक विजय मित्तल, सतीश मंगल, गोविंद मित्तल, राजेन्द्र अग्रवाल एवं गोविंद मंगल सहित समाज के अनेक संगठनों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि इस बार पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं दे के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती का संयोग भी जुड़ गया है, इसलिए इस बार भव्य कलश यात्रा बुधवार 2 अक्टूबर को नंदानगर सांई मंदिर से प्रारंभ होगी। कलश यात्रा पाटनीपुरा चौराहा होते हुए मालवा मिल अनाज मंडी स्थित अग्रसेन धाम पहुंचेगी, जहां मथुरा-वृंदावन से आए प्रख्यात लोक कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। यहां महाराजा अग्रसेन एवं महालक्ष्मीजी की 1008 दीपों से महाआरती होगी और उसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। हजारों समाजबंधु इस उत्सव के साक्षी बनेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!