विविध

घर-घर दिए जलाकर हुआ स्वागत,वार्ड 16 में कैलाश के आगमन पर मनी दीपावली

लोगो से बोले कांग्रेस को वोट देना पाप है

इंदौर। पहले दिन जनसंपर्क पर निकले भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय का वार्ड 16 में घर-घर दिए जलाकर उस तरह से स्वागत किया गया जैसे 14 साल का वनवास काटकर प्रभु श्रीराम वापस अयोध्या लौटे थे। वैसे ही कैलाश विजयवर्गीय भी 10 साल बाद फिर से विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे है। कैलाश विजयवर्गीय को विधानसभा क्षेत्र एक का प्रत्याशी बनाए जाने की खुशी में पहली बार वार्ड में जनसंपर्क करने आए कैलाश विजयवर्गीय का हर घर के बाहर दिए लगाकर जोरदार स्वागत किया गया। जनसंपर्क पर निकले कैलाश विजयवर्गीय का हर घर महिलाओ और छोटी बच्चियों ने आरती उतार, विजय तिलक और पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया। स्थानीय रहवासियों द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत से विजयवर्गीय भी भाव विभोर हो उठे। खुद झुककर महिलाओ और बच्चियों का हाथ अपने सिर पर रखवाकर आशीर्वाद लेते रहे।

महिलाओ के मंच से भव्य स्वागत
नंदबाग के ए सेक्टर में विशेष तौर पर महिलाओ का मंच तैयार किया गया, जिस पर से सिर्फ इलाके की महिलाओ ने ही कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत किया। मंच से विजयवर्गीय ने महिलाओ से वादा किया कि हर घर नर्मदा लाने, क्षेत्र में ड्रेनेज डलवाने, मंदिर बनवाने, कॉलेज खुलवाने, बाणगंगा अस्पताल को 300 बेड का बनवाने के साथ ही ड्रग्स का काम करने वालो को क्षेत्र से तड़ीपार करने का काम करूंगा।

कांग्रेस को वोट देना पाप
नंदबाग में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राम को काल्पनिक बताया, रामचरित्र मानस को काल्पनिक बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा पेश करने का पाप किया है, इस वजह से कांग्रेस को वोट देना भी पाप है। कांग्रेस की सरकार रहती तो कभी राम मंदिर नहीं बन पाता भाजपा की सरकार ही राम मंदिर बनवा रही है।

नंदानगर से बेहतर बनाएंगे नंदबाग को
नंदबाग के लोगों को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पहले नंदा नगर की स्थिति बहुत बुरी थी, लेकिन मैंने विधायक और महापौर बनने के बाद वहा की तस्वीर बदल दी थी। अब यहां आने के बाद यहां की भी तस्वीर बदल दूंगा। नंदा नगर और नंदबाग में बहुत अधिक अंतर नहीं है, लेकिन अब नंद बाग को नंदा नगर से भी बेहतर बना दूंगा।

नव मतदाताओं से की मुलाकात
ऐसे युवा जो पहली बार मतदान करेंगे, उन्हें कैलाश विजयवर्गीय द्वारा मतदाता प्रमाण पत्र बांटे गए हैं। विजय वर्गीय के महावीर बाग स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय पर पहुंचे युवाओं को कैलाश विजयवर्गीय से उनके लिए बनाई गई योजनाओं की जानकारी भी दी, जिसमें मुख्य तौर पर क्षेत्र में बड़ा शासकीय कॉलेज खोलने, कोचिंग की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए निशुल्क ई लाइब्रेरी की शुरुआत करने, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने और अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान युवाओं के आग्रह पर कैलाश विजयवर्गीय ने मोटरसाइकल की सवारी भी की।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!