इंदौरधर्म-ज्योतिषमध्यप्रदेश
श्रीजी, वेदी, पाण्डुक शिला, छत्र का मार्जन हुआ

इंदौर। छावनी स्थित सवा सौ वर्ष प्राचीन श्री अनन्तनाथ जिनालय एवं पंचायती मंदिर में पर्यूषण पर्व के पूर्व भगवान की प्रतिमाओं, छत्र, चंवर, पाण्डुकशिला, भामण्डल, सिंहासन एवं वेदी का मार्जन श्रावकों द्वारा किया गया
मीडिया प्रभारी ज्योतिषाचार्य एम के जैन ने बताया कि दिगम्बर जैन समाज के पर्यूषण पर्व 8 सितम्बर से प्रारम्भ हो रहे हैं इसकी तैयारी के लिये जिनालयों मे रंग रोगन एवं सजावट का कार्य किया जा रहा है साथ ही दोनों मंदिरो में धूप दशमी के अवसर पर विशाल मण्डल विधान की रचना की जायेगी
देवेन्द्र डोसी, सुनिल बिलाला, विपिन डोसी, अनिल पाटनी, नरेश जैन एवं श्रावक श्राविकाओं का विशेष सहयोग रहा, आभार मंत्री देवेन्द्र सेठी ने माना ।