कला के रंग दिखी हमारी संस्कृति की सुंदर विविधता

इंदौर । दो दिनी कला प्रदर्शनी कला के रंग की शुरुवात क्रिएट स्टोरीज एनजीओ के बैनरतले कैनरीज आर्ट गैलरी में हुई । प्रदर्शनी क्यूरेटर दीपक शर्मा ने बताया की इस प्रदर्शनी में 9 से 52 साल तक के 25 कलाकारों के 90 काम प्रदर्शित है ।प्रदर्शनी का उद्घाटन स्टेट जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर आर्टिस्ट विजय सोहनी ने किया ।
इस प्रदर्शनी में , कुछ चित्रों में रिश्तों की थरथराहट है तो कुछ में हमारी संस्कृति की सुंदर विविधता । किसी ने रंग रेखाओं में प्रकृति को रचा है तो किसी ने श्री कृष्ण की लीलाएं दिखाई हैं।
किसी ने प्रकृति की खूबसूरती दिखाई है तो किसी ने भक्ति के रंग । मॉडर्न आर्ट , फोक आर्ट के साथ कुछ फिगरेटिव, कुछ रियलिस्टिक, कुछ लैंडस्केप तो कुछ एब्सट्रेक्ट । कला के कई रंग इस प्रदर्शनी में देखने को मिले। इस प्रदर्शनी में ऑइल, एक्रेलिक, वॉटर कलर, पेंसिल स्केच, कलर पेंसिल वर्क, क्ले वर्क, म्यूरल, चारकोल , क्राफ्ट वर्क्स से बनी कृतियां शामिल हैं।