डाक विभाग की समस्त योजनाएं हर जन सामान्य के लिए – डा रेणु जैन, कुलपति
समस्त डाक कर्मचारियों से उक्त सेवाओं को जनमानस तक पहुंचाने का आवाहन - प्रीति अग्रवाल
इंदौर । इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की इंदौर शाखा में आईपीपीबी के सातवें स्थापना दिवस का आयोजन देवी अहिल्या विश्व विद्यालय की कुलपति डॉक्टर रेनू जैन के मुख्य आतिथ्य एवं सुश्री प्रीती अग्रवाल, पोस्ट मास्टर जनरल के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया।
आईपीबीबी की स्थापना प्रधानमंत्री ने आज से छह वर्ष पूर्व जन जन तक बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से की थी और बैंक अपनी स्थापना से ही सतत आगे बढ रहा है और नित्य नई ऊंचाईयां छू रहा है, आज आईपीपीबी देश में जन जन तक डीबीटी पहुंचाने और बैंक खाता पहुंचाने में अग्रणी पेमेंट बैंक है और लगभग 10 से 25 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ मात्र 6 वर्ष में शीर्ष बैंको में शामिल हो गया है। इसी क्रम में आईपीपीबी इंदौर परिक्षेत्र में भी एक अग्रणी बैंक के रूप में उभरा है और सभी मुख्य डीबीटी स्कीम जैसे लड़की बहना, PMKISAN, पीएम मातृत्व वंदना, लड़की लक्ष्मी एवं स्कॉलरशिप के क्रेडिट में 10% से अधिक हिस्सेदारी के साथ आगे बढ़ रहा है, इंदौर परिक्षेत्र की लाडली बहना पात्रों में 6 लाख से ज्यादा महिलाओं का भरोसा और लगभग 3 लाख किसानों का भरोसा भी अब आईपीपीबी के साथ है। खातों के साथ बैंक कई सरल और सुलभ बीमा सुविधाएं भी जन मानस तक पहुंचा रहा है जिसमे 550 रुपए में 10 लाख का एक्सीडेंटल बीमा भी शामिल है।
डा रेनू जैन के द्वारा आईपीपीबी बैंक हर कार्य को सराहा गया और बताया की डाक विभाग की समस्त योजनाएं हर जन सामान्य के लिए ही बनी है जहां लोगों का संभव नहीं होता है वहां पहले डाक विभाग लोगों के संदेश पहुंचाता था और अब तो ये बैंक ही लेकर पहुंच गए है, पैसे निकालने के लिए अब दूरस्थ गांव के निवासी को अब बाहर नही आना पड़ता है डाकिया वहीं सभी बैंकिंग संबंधी सेवाएं दे रहा है। पोस्ट मास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल ने अपने उदबोधन में समस्त डाक कर्मचारियों से उक्त सेवाओं को जनमानस तक पहुंचाने का आवाहन किया और आम जन से आईपीपीबी की जन हितेषी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की उन्होंने बताया की इंदौर क्षेत्र में इस वर्ष 25 हजार से ज्यादा लोग उक्त पॉलिसी ले चुके है जिसमें अब तक 19 से ज्यादा मृत्युपरांत क्लेम तथा 100 से ज्यादा अस्पताल भर्ती क्लेम दिए जा चुके है। आईपीपीबी टीम इंदौर द्वारा आज स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए एक विशेष प्रयास के तहत अपने पर्यावरण दायित्व हेतु आईपीपीबी इंदौर शाखा द्वारा संचालित प्लांट बैंक भी स्थापित किया गया जिसका उदघाटन प्रीति अग्रवाल पोस्टमास्टर जनरल द्वारा किया गया । इसके तहत आईपीपीबी के सभी ग्राहकों को आईपीपीबी उत्पाद के साथ एक पौधा भेंट किया जावेगा जिससे ग्राहकों को भी पर्यावरण रक्षा हेतु प्रोत्साहित किया जा सके।
विभाग के विभिन्न श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को प्रमाण पत्र एवं एक पौधा देकर सम्मानित किया गया।
रवि यादव, परिक्षेत्र प्रमुख इंदौर, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा समस्त ग्राहकों और डाक कर्मचारियों का धन्यवाद दिया । जिनके कारण आज आईपीपीबी इंदौर परिक्षेत्र में शीर्ष बैंकों की सूची में शामिल है और प्रतिदिन दूरस्थ इलाकों में बैंकिंग सेवाएं पहुंचा रहा है।
इंदौर शाखा प्रमुख अवनी गुप्ता द्वारा भी समस्त उपस्थित ग्राहक एवं कर्मचारियों को भेंट स्वरूप एक पौधा भेंट किया गया।