अ.भा. वैश्य परिचय सम्मेलन के लिए देश के सभी राज्यों से मिल रही प्रविष्ठियां – तैयारियों के लिए वैश्य घटकों की बैठकें जारी

इंदौर । वैश्य महासम्मेलन म.प्र. की मेजबानी में आगामी 21-22 सितम्बर को दस्तूर गार्डन पर आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय अ.भा. युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए अब तक 5425 प्रविष्ठियां प्राप्त हो चुकी हैं। देश के लगभग सभी राज्यों, विशेषकर उत्तर भारत से सर्वाधिक प्रविष्ठियां प्राप्त हुई है। इनमें 4 हजार से अधिक प्रत्याशी उच्च शिक्षित एवं अच्छे वेतनमान पर देश-विदेश में कार्यरत प्रत्याशी हैं, वहीं शेष प्रत्याशी भी स्वयं के कारोबार में स्थापित एवं आत्मनिर्भर श्रेणी में शामिल हैं। समाजसेवी गिरीश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, दिनेश मित्तल एवं प्रेमचंद गोयल के मार्गदर्शन में सम्मेलन की तैयारियों के लिए लगभग सभी वैश्य घटकों के बीच आपस में विचार-विमर्श एवं निमयित बैठकों का दौर जारी है। विभिन्न व्यवस्था समितियों का गठन भी किया गया है।
आयोजन समिति के महामंत्री एवं प्रमुख संयोजक अरविंद बागड़ी, जिला अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल, संयोजक राजेश गर्ग एवं शिव जिंदल ने बताया कि वरिष्ठ समाजसेवी पवन सिंघानिया मोयरा, अविनाश ओएस्टर के मार्गदर्शन में विभिन्न वैश्य घटकों की नियमित बैठकें हो रही हैं। माहेश्वरी, नागर चित्तौड़ा, गहोई वैश्य, खंडेलवाल, नीमा, विजयवर्गीय, जैन, पोरवाल एवं अग्रवाल समाज के लगभग सभी संगठनों की निमयित बैठकें जारी हैं, जिनमें परिचय सम्मेलन की तैयारियों से लेकर प्रविष्ठियों को भेजने, स्मारिका के प्रकाशन एवं अन्य व्यवस्थाओं पर भी चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं। सम्मेलन की मुख्य आयोजन समिति की बैठक में प्रवीण नीखरा, हरीश विजयवर्गीय, संजय मंगल, विशाल पोरवाल, रवीन्द्र राठी, घनश्याम गुप्ता, नीलेश अग्रवाल सियागंज, कैलाश खंडेलवाल, निर्मल अग्रवाल, रुपेश कुंबज, मनोज कुइया, अतुल बाकलीवाल, दीपक खंडेलवाल, विशाल ऐरन, राम स्वरूप धूत, पंकज अग्रवाल अन्नपूर्णा सहित सभी समाजों के युवा मंडल एवं महिला समितिओं की बैठकें भी प्रतिदिन हो रही हैं। सम्मेलन के व्यापक प्रचार-प्रसार के कारण अब तक 5425 प्रविष्ठियां इंदौर पहुंच चुकी हैं। उम्मीद है कि आने वाले 15 दिनों में इतनी ही प्रविष्ठियां और मिल सकेंगी। देश के विभिन्न राज्यों से भी बड़ी संख्या में ऑनलाइन प्रविष्ठियां आ रही हैं।
मुख्य आयोजन समिति द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार देश-विदेश से सम्मेलन में आने वाले प्रत्याशियों एवं अभिभावकों के लिए परिचय सम्मेलन स्थल दस्तूर गार्डन पर चाय-नाश्ते की निःशुल्क व्यवस्था के साथ ही नाममात्र मूल्य पर भोजन की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा दूर-दराज से आने वाले अभिभावकों के लिए भी सम्मेलन स्थल के नजदीक ही धर्मशाला, होटल एवं गार्डन आदि की व्यवस्था भी उनके चाहने पर कराई जा सकेगी। सम्मेलन स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं जैसे- पूछताछ, स्मारिका वितरण, खोया-पाया, स्वागत, पंजीयन, लॉकर एवं कुंडली मिलान आदि की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेंगी। विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए उनके प्रभारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं।