धर्म-ज्योतिष

गीता भवन में स्वामी भास्करानंद के श्रीमुखसे भागवत ज्ञान यज्ञ, कलश यात्रा से होगा शुभारंभ

गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट और रामदेव मन्नालाल चेरिटेबल ट्रस्ट का संयुक्त अनुष्ठान-अनेक उत्सव भी होंगे

इंदौर। मनोरमागंज स्थित गीता भवन पर शुक्रवार, 23 अगस्त से 29 अगस्त तक वृंदावन के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद के सानिध्य में गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट और रामदेव मन्नालाल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का दिव्य आयोजन होगा। कथा प्रतिदिन शाम 4 से 7 बजे तक होगी और शुभारंभ पर शुक्रवार को अपरान्ह 3 बजे गीता भवन परिसर में भागवतजी की कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। कथा का यह दिव्य आयोजन समाजसेवी मन्नालाल गोयल और मातुश्री चमेलीदेवी गोयल की पुण्य स्मृति में किया जा रहा है। कथा प्रसंगानुसार अनेक उत्सव भी मनाएं जाएंगे। कथा स्थल पर भक्तों की सुविधा के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। पूर्णाहुति 29 अगस्त को यज्ञ, हवन एवं महाप्रसादी के साथ होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!