बड़वाह। नगर की दो कालोनियों के तीन मकानों को चोरों ने बनाया अपना निशाना…नगदी सहित दो बाईक लेकर हुए फरार…सीसीटीवी मे कैद हुई वारदात…

कपिल वर्मा बड़वाह। नर्मदा रोड़ स्थित अलकापुरी कालोनी में शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात में 6 अज्ञात नकाब पोश चोरों ने धावा बोलते हुए दो मकानों के नकुचे तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। वही चोर दो मोटरसाइकिल भी गए। घर के बाहर खड़ी एक और बाईक का हैंडल लाक चोरों ने काफी तोड़ने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं होने पर उसे वही छोड़ गए। यह सारी घटना कालोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। जिसमें 6 चोर मुंह पर नकाब कपड़ा बांध कर हाथ में डंडा व हथियार लेकर वाहन चोरी करते नजर आ रहे है। चोरों ने चिंटू मंडवाल के सुने मकान का नकुचा तोड़कर घर का सामान अस्त व्यस्त कर अलमारी में रखे पच्चीस हजार रुपए नगदी सहित घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल ले गए।

वही समीप ही पाठक के मकान का चोरों ने नकूचा तोड़कर घर के अंदर घुसे लेकिन उन्हें वहा कुछ नहीं मिला। इस दौरान चोर घर का सारा सामान अस्त व्यस्त कर गए। वही राजेश शर्मा के मकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को चोर ले लगाए। वही पड़ोसी के घर के बाहर खड़ी एक अन्य मोटरसाइकिल का हैंडल लोक नहीं खुलने पर उसे वही छोड़ गए। इसी प्रकार रेवा नगर स्थित विनोद भाटोरे के मकान का भी चोरों ने ताला तोड़कर घर के अंदर का सारा सामान बिखेर दिया लेकिन चोरों को यहां भी कुछ हाथ नहीं लगा। घटना की सूचना मिलते ही 100 डायल मौके पर पहुंची थी। चिंटू मंडवाल व राजेश शर्मा ने बताया कि चोरों ने हमारी बाईक ओंकारेश्वर रोड़ स्थित थापना के पास नजर निहाल आश्रम रोड़ पर फेक दी थी। जिसे एक दोस्त के देखने के बाद मोटरसाइकिल के नंबर बताए वह हमारी ही बाईक थी जिसे हम लेकर आए है।