सेंधवा। लंदन किड्स इंटरनेशनल प्रीस्कूल में धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रांति

सेंधवा। लंदन किड्स इंटरनेशनल प्रीस्कूल में हर्षाेल्लास के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया। इस पर्व की सांस्कृतिक महत्ता से बच्चों को परिचित कराने के लिए स्कूल में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की।
इस अवसर पर बच्चों के साथ-साथ माताओं के लिए भी कई मनोरंजक खेल और गतिविधियाँ आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत हल्दी-कुमकुम से हुई। इसके बाद बच्चों से साथ माताओं ने भी मजेदार खेलों का आनंद लिया। स्कूल शिक्षिका श्रीमती वर्षा सोनी ने कहा, हम अपने युवा शिक्षार्थियों को समग्र शिक्षा प्रदान करने में विश्वास करते हैं और मकर संक्रांति जैसे त्योहारों का उत्सव मनाना हमारे पाठ्यक्रम का एक अभिन्न अंग है। ये उत्सव न केवल बच्चों को विभिन्न संस्कृतियों से परिचित कराते हैं बल्कि समुदाय की भावना और साझा खुशी को भी बढ़ावा देते हैं। लंदन किड्स इंटरनेशनल प्रीस्कूल में मनाए गए जीवंत उत्सवों ने सांस्कृतिक परंपराओं को संरक्षित करने और मनाने के महत्व की याद दिलाई। साथ ही युवा मन में गर्व और सम्मान की भावना पैदा की। अंत मे इस अवसर पर लंदन किड्स प्रीस्कूल डायरेक्टर श्री हिमांशु बोरसे, सेवा निवृत्त शिक्षिका श्रीमती मनोरमा लोणारी व प्रीस्कूल शिक्षिका स्टाफ ने सभी विद्यार्थीयो व अभिभावकों को मकर संक्रांति पर्व की बधाई दी।