श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण नगर सभा के चुनाव संपन्न
वीरेंद्र व्यास अध्यक्ष और कमलेश तिवारी प्रधानमंत्री चुने गए
महर्षि गौतम पैनल के सभी प्रत्याशी विजयी
इंदौर। श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण नगर सभा के चुनाव रविवार को एयरपोर्ट स्थित श्री गौतम आश्रम में संपन्न हुए, जिसमें महर्षि गौतम पैनल के सभी 11 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। पिछले 30 सालों से समाज की नगर सभा पर समाज विकास पैनल काबिज थी। चुनाव में कुल 1876 समाजजनों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। दिनभर चले मतदान के बाद सभी नतीजे देर रात्रि घोषित किए गए। समाज के लोगों ने विजयी प्रत्याशियों का जोरदार स्वागत किया।
निर्वाचन अधिकारी डी.पी. तिवारी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर महर्षि गौतम पैनल के वीरेन्द्र व्यास ने 388 मतों से समाज विकास पैनल के जगदीश उपाध्याय को पराजित किया। श्री व्यास को 1103 वोट प्राप्त हुए वहीं, श्री उपाध्याय को 715 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप उपाध्याय ने मधुसुदन तिवारी को 77 वोट से, प्रधानमंत्री पद पर कमलेश तिवारी ने दीपक शर्मा को 263 वोट से, कोषाध्यक्ष पद पर राकेश शर्मा (पं. राज शा स्त्री) ने प्रदीप शर्मा को 309 वोट से, सह-मंत्री पद पर माया शर्मा ने पंकज पंचोली को 161 वोट से और संयुक्त मंत्री पद पर मनोज गोपाल शर्मा ने शीला शर्मा को 316 वोट पराजित किया।
इसी प्रकार कार्यकारिणी में महर्षि गौतम पैनल के सभी सदस्य मनीष दुबे (1034), राजेंद्र दुबे (990), मंजूला मनोज शर्मा (1008), बृजेन्द्र आचार्य (1043) और धीरज चाष्टा (1000) ने वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की। वहीं समाज विकास पैनल के अनिल जोशी (776), योगेन्द्र जोशी (753), डॉ. अखिल दुबे (731), घनश्याम शर्मा (741) और अनिता जोशी (755) को वोट मिले, जिससे उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा।
महर्षि गौतम पैनल के संयोजक के.सी. शर्मा और समन्वयक अरविंद तिवारी ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए अपनी पैनल के उम्मीदवारों को समर्थन देने पर आभार व्यक्त किया।