बड़वानी; जन्म प्रमाण पत्र हेतु लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से कर सकते है आवेदन

बड़वानी; लोक सेवा केंद्र निवाली द्वारा अपने कार्याे को सफलातापूर्वक निराकरण करके आवेदको को सेवा प्रदाय कर रहा है। ऐसे ही आज लोक सेवा केन्द्र निवाली द्वारा आवेदक श्री दिनकर पिता मंशाराम निवासी तलाव का रहने वाला है। वे जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान थे, तभी किसी परिचीत के द्वारा उन्हे जानकारी दी गई कि लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र बनाया जा सकता है। तत्पश्चात श्री दिनकर पिता मंशाराम द्वारा जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज सहित आवेदन प्रस्तुत किया गया। केन्द्र के ऑपरेटर द्वारा शासन की सेवा – योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग, के अन्तगर्त आने वाली सेवा क्रमांक 18.1 जन्म का अप्राप्यता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर, आवेदन की पावती निकाल कर दी गयी । आवेदक को बताया गया की इस योजना का लाभ आप को समय सीमा में मिल जाएँगा। जिससे श्री दिनकर पिता मंशाराम निवासी तलाव ने मध्य प्रदेश की इस योजना से बहुत प्रसन्न हुए। और अपना आभार व्यक्त किया। एंव लोक सेवा केन्द्रो के माध्यम से शासन की योजना का लाभ एक ही जगह पर लिया जा सकता है।