इंदौरमनोरंजन

सराफा विद्या निकेतन के 49वें स्नेह सम्मेलन मेंआए अनेक अतिथि-प्रतिभावान बच्चों का सम्मान

पुलिस अधिकारी दंडोतिया ने भी किया प्रदर्शनी का अवलोकन


आयकर विभाग के प्रिंसीपल कमिश्नर राहुल रमन एवं पुलिस अधिकारी दंडोतिया ने भी किया प्रदर्शनी का अवलोकन

इंदौर, । सराफा विद्या निकेतन का 49वें वार्षिकोत्सव एवं दो दिवसीय स्नेह सम्मेलन शनिवार-रविवार को सौल्लास संपन्न हुआ। आर.आर. केट केन्द्र इंदौर के संजय चौकसे एवं एसजीएसआईटीएस के निर्देशक (से) डॉ. विजय रोड़े के आतिथ्य में तथा आयकर विभाग के प्रिंसीपल कमिश्नर राहुल रमन एवं एडि. डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया के आतिथ्य में हुआ।
अतिथियों का स्वागत इंदौर चांदी, सोना जवाहरात तोलकांटा पारमार्थिक ट्रस्ट के अध्यक्ष महेन्द्र पाटीदार एवं सचिव अजय नीमा, विद्यालय के मंत्री प्रमोद नागर एवं चांदी, सोना, जवाहरात व्यापारी एसो. के अध्यक्ष अनिल रांका, कोषाध्यक्ष सतीश नीमा मालक, ट्रस्टी हुकम सोनी, ट्रस्ट मंत्री अविनाश शास्त्री, संयोजकद्वय गोपाल नीमा एवं नटवरलाल जौहरी, तोलकांटा अध्यक्ष अशोक शर्मा, दलाल एसो. अध्यक्ष हंसराज बूब, प्राचार्य आलोक दवे, साधना देशपांडे, श्रीमती शिवानी डाकवाले एवं विद्यार्थी प्रतिनिधि केवल्य व्यास, प्रगति चौरसिया एवं गर्व पाटीदार ने किया। अतिथियों का परिचय श्रीमती संध्या तेलंग, प्रदक्षिणा तिवारी एवं ईशा तिवारी ने दिए। प्राचार्य आलोक दवे एवं साधना देशपांडे ने स्वागत उदबोधन में विद्यालय की गतिविधियां बताई। विभिन्न बोर्ड कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान बच्चों को स्वर्ण पदक से सम्मानित भी किया गया। सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का सम्मान केवल्य देवेश व्यास एवं सुश्री प्रगति शरद चौरसिया को दिए गए। सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का सम्मान श्रीमती नेहा शर्मा, श्रीमती श्रुति चौरे, श्रीमती स्वर्णजीत कोर बग्गा, सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का सम्मान श्रीमता कमला बहेनिया, चंद्रकला राशिनकर एवं रवि राठौर को दिए गए। श्रीमती साधना देशपांडे, सतीश दग्दी, अमृता कमलापुरकर, वेदप्रकाश पांडे, मोहनलाल शर्मा, रामवरण मौर्य, नारायण कुलकर्णी, राजकुमारी सोलंकी, प्रीति लांभांते , श्रीमती सुशीला खोवारे एवं श्रीमती बसंतीपुरी को सेवा निवृत्ति पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान, कम्प्यूटर, किड्स झोन, आर्ट एंड क्राफ्ट के विभिन्न प्रोजेक्ट और माडल से अलंकृत प्रदर्शनी का अवलोकन भी अतिथियों ने किया और खुले मन से बच्चों द्वारा तैयार माडल्स की प्रशंसा की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिव वंदना, कत्थक नृत्य, शिवोहम, जोकर, लार्ड कृष्णा, सेव इनवायरमेंट, दशावतार, हरियाणवी नृत्य, रैट्रो डांस आदि की रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी गई। संचालन डॉ. ज्योति पाठक एवं श्रीमती प्रदक्षिणा तिवारी ने किया। आभार माना उप प्राचार्यद्वय योगेश केशरवानी एवं श्रीमती रमा तिवारी ने। सभी अतिथियों ने बच्चों को देश के भविष्य का निर्माता बताते हुए जीवन में नित नए प्रयोग करने, हर पर खुश रहने औऱ ज्ञान-विज्ञान के दम पर देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने के संदेश दिए।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!