युवती के अंधे कत्ल का पर्दाफाश, ठेकेदार ने की थी हत्या, गिरफ्तार

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
बड़वानी शहर से कुछ ही दूरी पर 27 मार्च को एक अज्ञात महिला का शव मिला था। जिस शव की हालत को देख कर मर्डर की आशंका पुलिस ने जाहिर की थी। उस अंधे कत्ल का आज पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी ने खुलासा किया है। टीआई सोनू शितोले ने बताया सूरज बाई पति गट्टुलाल राठौर उम्र 70 साल निवासी टीनशेड बड़वानी व्दारा थाना बडवानी पर सुचना दी गई थी की उसकी पुत्री भावना राठौर दिनांक 21 मार्च से लापता है। सुचना पर तत्काल गुमइंसान पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। उसी दिन 27 मार्च को टेलीफोन थाना बड़वानी पर सुचना प्राप्त हुई की बावनगजा रोड झरने वाले पुल के पास एक अज्ञात शव पड़ा है सुचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सुचित किया गया व सुचना की तस्दीक के लिए पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुच कर मुआयना करते पाया गया की मौके पर अज्ञात शव महिला का है, जिसकी उम्र करीबन 25 से 30 वर्ष है। पुलिस द्वारा तत्काल मर्ग कायम किया गया था। एसपी बड़वानी पुनीत गेहलोद ने बताया अज्ञात आरोपी का पता लगाने हेतु थाने से पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया तथा तकनीकी व वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर ज्ञात हुआ की भावना राठौर वाहिद नाम के व्यक्ति के साथ दिनांक 21 मार्च को देखी गई थी। उस सुचना पर से संदेही वाहिद पिता युसुफ भिश्ती उम्र 40 वर्ष निवासी पानवाडी मोहल्ला पुलिस ने पकड़ लिया। फिर जा कर पूछताछ की गई जिसमें दिनांक 21 मार्च को भावना के साथ उसका होना तथा सख्ती से पूछताछ करने पर घटना कारित कर हत्या करना स्वीकार किया। साथ ही हत्या का कारण कुछ मजदूरी के पैसे के लेन देन का निकल कर सामने आया है। कितनी राशि का लेनदेन था, व अन्य ओर कोई कारण है वह रिमांड ली गई है। उसमें स्पष्ट हो पायेगा।