मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा; चिथराई के मेले में अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष ने ढोल-मांदल की थाप पर समाजजनों के साथ नृत्य किया

सेंधवा अंचल के ग्राम चिथराई में बुधवार को लगे पारम्परिक मेले में भाजपा अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ. रैलाश सैनानी समाजजनों के साथ शामिल हुए। डॉ. सोलंकी ने ग्राम चिथराई के पटेल सादा भाई, ग्राम सरपंच रामेश्वर सोलंकी को मेले के सफल आयोजन एवं होली पर्व की शुभकामनाएं दी। इस दौरान पारंपरिक वाद यंत्र ढोल-मांदल की थाप पर समाजजनों के साथ नृत्य किया। इस दौरान जनपद सदस्य श्री पन्नालाल पटेल सैनानी, गोपाल मालविया, कमल आर्य, दीपक तरोले, दीपक यादव, सुरेश सेमले, प्रेम निंगवाल सहित अन्य समाजजन मेले में उपस्थित हुए।

