महापौर के पद पर रही विधायक के क्षेत्र में सभी नागरिकों को नहीं मिलता है नर्मदा का पानी – राजा मांधवानी
महापौर के पद पर रही विधायक के क्षेत्र में सभी नागरिकों को नहीं मिलता है नर्मदा का पानी – राजा मांधवानी
इंदौर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी ने कहा कि इस क्षेत्र की विधायक तो महापौर के पद पर भी रही । इसके बावजूद अभी भी क्षेत्र के सभी नागरिकों को नर्मदा का पानी तक नहीं मिलता है ।
मांधवानी आज जनसंपर्क के दौरान नागरिकों से चर्चा कर रहे थे । मांधवानी ने प्रजापति नगर और उसके आसपास के पूरे क्षेत्र में सधन जनसंपर्क किया । उन्होंने घर-घर जाकर नागरिकों से मताधिकार का उपयोग करने, मत देने और इस क्षेत्र में परिवर्तन के लिए कांग्रेस को विजई बनाने का आग्रह किया ।
इस दौरान मांधवानी के द्वारा नागरिकों से कहा गया कि इससे ज्यादा शर्मनाक क्या होगा की 5 साल महापौर रहने के बाद भी विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को भी नर्मदा का पानी नहीं दे पाई है । हकीकत तो यह है कि इस क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी की जनता की समस्याओं का समाधान करने में कोई रुचि ही नहीं है । यही कारण है कि आज भी विधानसभा का बड़ा क्षेत्र पानी की समस्या से दो-दो हाथ करता हुआ नजर आता है । बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा किराए के टैंकर से पानी बुलवाकर अपना जीवन चलाया जा रहा है । मांधवानी ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र को समग्र और सुनियोजित विकास की जरूरत है । इस जरूरत की पूर्ति मैं करूंगा । समाज सेवा के क्षेत्र में तीन दशक तक सक्रिय रहने के कारण मुझे मालूम है कि इस विधानसभा क्षेत्र का विकास और उन्नयन किस तरह से हो सकता है ।