दादू महाराज को रथ पर भ्रमण करवाया, 6 फीट का स्मृति चिन्ह भक्तों ने किया भेंट!
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240722-WA0006-780x470.jpg)
इंदौर: राष्ट्रसंत महामंडलेश्वर दादू महाराज संस्थान में गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह 8 बजे से ही मंदिर परिसर भक्तों की भारी भीड़ से गुलजार हो गया था।
भक्तों ने दादू महाराज का पाद्य पूजन किया और कई भक्तों ने गुरु मंत्र की दीक्षा भी ली। संस्थान के भक्त मंडल द्वारा एक भव्य सुसज्जित रथ पर गुरुजी को भ्रमण करवाया गया। बरसते बारिश में भक्त ढोल ताशो पर नाचते हुए अपनी खुशी का इजहार करते रहे। शिष्यों द्वारा 6 फीट का स्मृति चिन्ह महामंडलेश्वर दादू महाराज को भेंट किया गया।
दादू महाराज ने उपस्थित भक्तों को गुरु विषय पर प्रवचन दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में गुरु का होना अत्यंत आवश्यक है। कलयुग में गुरु की महिमा अत्यंत प्रभावशाली है। गुरु के बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने भक्तों से आग्रह किया कि वे गुरु की बातों का पालन करें और गुरु के प्रति समर्पित रहें।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद हरप्रीत प्रीतम लूथरा, पार्षद योगेश गेंदर, टीनू जैन, प्रताप तोलानी, दीपक बाबा, संजय अग्रवाल, आशीष साहू, विजय अंबेकर, राहुल बुंदेला, माधव इंदौरी, नवीन मंडलोई सहित कई भक्त उपस्थित थे।