विविध

फूलमाली समाज डेढ़ करोड़ की लागत से मालीपुरा में बनवा रहा भव्य श्रीराम मंदिर

अपने -अपने शहर, कस्बे और मोहल्ले- कॉलोनी को साफ सुथरा बनाने, भ्रूण हत्या रोकने और बेटी को पढ़ाने जैसे संकल्प

इंदौर, । सकल पंच फूलमाली समाज के अ.भा. युवक -युवती परिचय सम्मेलन में जहां 25 से अधिक रिश्तों पर हाथों-हाथ बातचीत का दौर शुरू हो गया, वहीं सम्मेलन में आए 200 युवक-युवतियों ने अपने -अपने शहर, कस्बे और मोहल्ले- कॉलोनी को साफ सुथरा बनाने, भ्रूण हत्या रोकने और बेटी को पढ़ाने जैसे संकल्प व्यक्त किए। इसके पूर्व समाज की बैठक में मालीपुरा जूनी इंदौर में करीब डेढ़ करोड़ रू. लागत से बन रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण में सहयोग हेतु 10 लाख रूपए की राशि जमा हो गई।

रवींद्र नाट्य गृह में आयोजित समाज के इस परिचय सम्मेलन का शुभारंभ समाज की महिलाओं एवं युवतियों द्वारा अतिथियों की अगवानी में कलश यात्रा के साथ हुआ। समाज के अध्यक्ष पारस बुढाना की अध्यक्षता में मंदिर निर्माण के लिए हुई बैठक में विधायक आकाश विजयवर्गीय, संजय शुक्ला, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, दीपक जैन (टीनू), पिंटू जोशी भी अतिथि के रुप में उपस्थित थे, जिन्होंने समाज के सेवा प्रकल्पों की खुले मन से प्रशंसा की। मालीपुरा, जूनी इंदौर में 3 हजार वर्गफुट भूमि पर बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर के सहायतार्थ समाजबंधुओं ने हाथों-हाथ 10 लाख रू. की सहयोग राशि प्रदान की। अध्यक्ष पारस बुढ़ाना ने कहा कि अगले वर्षा काल के पहले मंदिर निर्माण का काम पूरा करने का लक्ष्य है। मंदिर में राम दरबार के साथ 12 ज्योतिर्लिंग एवं भगवान विष्णु की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।

युवक – युवतियों के परिचय सम्मेलन में देश के अनेक शहर- कस्बों से आए युवक-युवतियों ने मंच से अपने परिचय दिए और भावी जीवनसाथी के बारे में अपनी प्राथमिकताएं बताई। अनेक उच्च शिक्षित प्रत्याशियों ने संस्कारवान जीवनसाथी को प्राथमिकता देने की बात कही । सम्मेलन में 200 से अधिक प्रविष्टियां आई थी, इनमें से 155 ने मंच से परिचय दिया। संचालन पल्लवी बोड़ाना, शैली बिंजवा, पायल दोर, नैंसी माली, पूजा बिंजवा ने किया। कई पालकों ने भी अपने विचार रखे। सम्मेलन का समापन होते-होते 25 से अधिक रिश्तों पर बातचीत का दौर चल पड़ा। उम्मीद है कि लगभग सभी रिश्तो पर दोनों पक्षों की सहमति हो जाएगी। अंत में अध्यक्ष पारस बुढ़ाना ने आभार माना।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!