विविध

युवाओं को रोजगार की मुख्यधारा से जोडे़गी ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओं योजना’ : विष्णुदत्त शर्मा

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-313 ब्लॉक में आयोजित होंगे ‘सीखो-कमाओं’ ब्लॉक स्तरीय मेले

इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:-
प्रदेश अध्यक्ष ने माना मुख्यमंत्री का आभार
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है। मुख्यमंत्री सीखो और कमाओं योजना इस दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवा लर्न और अर्न करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश के युवाओं को ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओं योजना’ की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश सरकार का आभार माना है।
श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार ने पिछले डेढ़ दशक में विकास के नये आयाम स्थापित किए हैं। हर वर्ग के विकास की योजनाएं लाकर प्रदेश को समृद्ध मध्यप्रदेश की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो कहती है, उसे पूरा करती है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं से कहा था कि प्रदेश में एक लाख भर्तियां होंगी। प्रदेश सरकार अब तक 55 हजार से अधिक युवाओं की भर्ती कर चुकी है और आने वाले 15 अगस्त से पहले 1 लाख भर्तियां पूरी करने का सरकार ने निर्णय लिया है।

जिला और तहसील स्तर पर 5 होगी पत्रकार-वार्ताएं
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओं योजना’ से प्रदेश के युवा सशक्त और आत्मनिर्भर बनेंगे। प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ 18 से 29 वर्ष के पात्र युवाओं को मिले, इसके लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा इस योजना का प्रचार-प्रसार करेगा। उन्होंने बताया कि 5 और 6 जुलाई को जिला और विधानसभा स्तर पर पत्रकार-वार्ताएं आयोजित होंगी। मध्यप्रदेश के सभी 313 ब्लॉक में सरकार की मदद से सीखो-कमाओं ब्लॉक स्तरीय मेले आयोजित होंगे। भारतीय जनता युवा मोर्चा इसकी तैयारियों में जुटेगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और स्कूलों में शिविर लगाकर योजना हेतु युवाओं से फार्म भरवाएं जाएंगे और उन्हें योजना से संबंधित पत्रक वितरित कर जानकारी देंगे। साथ ही युवा मोर्चा के माध्यम से ब्लॉक स्तर पर सम्मेलन आयोजित हांंगे। इन सम्मेलनों में मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लाभार्थी सभी विद्याथियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो इसके लिए सोशल मीडिया पर सीखों-कमाओं योजना के हैशटेग के साथ ट्रेंड करेंगे।
मुख्यमंत्री सीखों-कमाओं योजना युवाओं के लिए क्रांतिकारी योजना साबित होगी
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि इस योजना के लिए इन युवाओं की शैक्षणिक योग्यता 12वीं, आईटीआई या उससे उच्च होगी, वे इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। इस योजना के चयनीत क्षात्रों को ‘छात्र प्रशिक्षणार्थी’ कहा जाएगा। चयनित छात्र प्रशिक्षण के साथ ही प्रतिमाह स्टाइपेंड प्राप्त करेंगे। 12वीं उत्तीर्ण छात्र का 8 हजार, आईटीआई उत्तीर्ण छात्र को 8500, डिप्लोम उत्तीर्ण को 9 हजार एवं स्नातक उर्त्तीण एवं उच्च शैक्षणिक योग्यता को 10 हजार रूपए स्टाइपेंड प्राप्त होगा। जिससे वे प्रशिक्षण लेकर आगे रोजगार की मुख्यधारा से जुड़ सकें। इस योजना से 1 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य सरकार ने रखा है। प्रदेश के युवाओं के लिए यह एक क्रांतिकारी योजना साबित होने वाली है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!