बड़वानी। जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन पुरुष खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

बड़वानी। प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में अंतर महाविद्यालयीन खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । उक्त आयोजन का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर एवं प्राचार्य डॉ वीणा सत्य, जिला खेल अधिकारी श्री रूपसिंह कलेश के द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर किया गया। उक्त कार्यक्रम में मॉडल कॉलेज प्राचार्य डॉ बलराम बघेल, बलवाड़ी महाविद्यालय प्राचार्य प्रो सुभाष सोलंकी, क्रीड़ा अधिकारी अविनाश वर्मा, नागेंद्र वर्मा राजेंद्र चौहान श्रीप्रेम आशीष, श्रीमती अंजूबाला जाधव, एवं जिला खेल प्रशिक्षक राजेंद्र बघेल की उपस्थिति में प्रतियोगिता संपन्न हुई। उक्त प्रतियोगिता का आयोजन क्रीड़ा अधिकारी श्री हरीश वर्मा के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रणजीत सिंह मेवाडे ने किया ।

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के अंतर्गत महाविद्यालय सेंधवा एवं महाविद्यालय बड़वानी के बीच प्रथम मैच संपन्न हुआ । जिसमें महाविद्यालय बड़वानी की टीम विजेता रही । क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन के अंतर्गत, महाविद्यालय बड़वानी, सेंधवा, बलवाड़ी एवं विधि महाविद्यालय बड़वानी के खिलाड़ियों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन संभाग स्तरीय टीम हेतु किया गया। पुलिस अधीक्षक एवं प्राचार्य ने सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान की।
उक्त प्रतियोगिता में महाविद्यालय की आयोजन समितियों के सभी सदस्य सभी सदस्यों में डा. दिनेश परमार, डॉ पी एस बघेल श्री दीपक राठौड़, प्रो. सादिक एहमद शेख, डॉ. सुनीता सोलंकी डॉ. भारती महाजन प्रो. अरविंद परिहार, डा. प्रिया बघेल, प्रो. महेश खांडे, प्रो लोकेंद्र वर्मा, प्रो रितेश दासौंधी, प्रो रजत जोशी, प्रो विनोद वास्केल, डा. कनू बडोले, प्रो. पंकज बडोले, प्रो. अंकित आर्य, डॉ विनय गोरे, डॉ. महेश खांडे, प्रो. लक्ष्मण डावर डॉ. कपिल अहीरे एवं समस्त क्रीड़ा परिषद उपस्थित रही।