छात्रों को विदेशी भाषाओं में निपुण बनाने के लिए प्रेस्टीज संस्थान ने फ्रेंच भाषा में समर कोर्स शुरू किया
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:-
इंदौर: मध्य प्रदेश की अग्रणी प्रबंधन शैक्षणिक संस्थान, प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च ने छात्रों को विदेशी भाषाओं में कौशल बनाने तथा निपुणता प्रदान करने के लिए फ्रेंच भाषा में शिक्षा सत्र वर्ष 2023 के लिए एक ग्रीष्मकालीन कोर्स शुरू किया है, जिसमें 30 छात्रों की नामांकन हुई है।
संस्थान ने प्रमुख फ्रेंच ट्रेनर सुगंधा मिश्रा की विशेषज्ञता का उपयोग किया है, जो कैंपस में फ्रेंच भाषा में कक्षाएं लेंगी। इस ग्रीष्मकालीन कोर्स में प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान के अलावा शहर एवं प्रदेश के अन्य स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्र भी नामांकन करा कर फ्रेंच भाषा का कोर्स कर सकेंगे ।
पीआईएमआर-यूजी के निदेशक, प्रोफेसर (डॉ.) एस रमन अय्यर, ने बेसिक फ्रेंच (ए1 स्तर) कोर्स का अध्ययन करने वाले छात्रों का नियमित मूल्यांकन किया जाएगा तथा पाठ्यक्रम के पूरा करने पर उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।
प्रोफेसर अय्यर ने खुशी जताई कि प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट द्वारा फ्रेंच भाषा कोर्स के बाद, आने वाले समय में जर्मन, जापानी और अन्य भाषाओं में कक्षाएं शुरू करने की योजनाएं हैं। यह योजनाबद्ध कदम छात्रों को वैश्विक रूप से उच्च मांग वाले भाषागत कौशल प्राप्त करने की सशक्त करेगा, जिससे उनके अन्तर्राष्ट्रीय अनुभव और सीमाओं का विस्तार होगा।
प्रेस्टीज संस्थान के प्रोफेसर नितिन गिरधरवाल ने फ्रेंच भाषा यूएन, नाटो, डब्ल्यूएचओ, यूएनसीटीएडी, रेड क्रॉस, यूनिसेफ और आईएलओ जैसी वैश्विक संस्थानों में ऑफिसियल लैंग्वेज के रूप में प्रचलित है। उन्होंने कहा कि फ्रेंच भाषा में में निपुणता प्राप्त करने से इंदौर के छात्रों को उनके भविष्य के पेशेवर प्रयासों में प्रतिस्पर्धी अवांछित लाभ मिलेगा और उन्हें वैश्विक मंच पर सक्रिय रूप से संलग्न होने की क्षमता मिलेगी।
यह समर स्कूल प्रोग्राम डॉ. वंशिका द्वारा समन्वयित किया जा रहा है, जिसमें सुगंधा मिश्रा रिसोर्स पर्सन के रूप में कार्य करेंगी, जिससे छात्रों को उनके सीखने की यात्रा के दौरान विशेषज्ञ मार्गदर्शन मिलेगा। प्रेस्टीज विश्वविद्यालय के चांसलर तथा प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. डेविश जैन ने कहा कि पीआईएमआर द्वारा फ्रेंच भाषा का नया समर कोर्स प्रेस्टीज संस्थान की वैश्विक शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को प्रतिष्ठान करता है, जिसका उद्देश्य छात्रों को वर्तमान में प्रतिस्पर्धी वैश्विक मंच में मांग वाले व्यापारिक कौशल प्रदान करना है।