अस्सी बरस से अधिक के ‘दुल्हा-दुल्हनों’ के लिए पुराने फिल्मी गीतों पर नाती-पोतों के साथ ओपन डांस सहित अनेक आकर्षण
शुभ षष्टि परिणयोत्सव की कल होगी रंगारंग शुरुआत
बायपास स्थित होटल गोल्डन लीव्स पर श्री अग्रसेन महासभा द्वारा आयोजित
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:—–
इंदौर । श्री अग्रसेन महासभा की मेजबानी में 22-23 अप्रैल को बायपास स्थित होटल गोल्डन लीव्स पर होने वाले शुभ षष्टि परिणयोत्सव में 80 वर्ष से अधिक की आयु वाले ‘दूल्हा-दुल्हनों’ के आगमन का सिलसिला शुक्रवार शाम से शुरू हो जाएगा। इस अनूठे उत्सव की गूंज देश-विदेश तक पहुंचने लगी है। इस उत्सव में 61 ऐसे युगल फिर से विवाह के पवित्र बंधन में बंधेंगे, जो अपने विवाह के 60 वर्ष की यात्रा पूरी कर चुके हैं। इनमें से अधिकांश युगलों की आयु अब 80 से 90 वर्ष तक पहुंच गई है। उत्सव में पहले दिन 22 अप्रैल को सुबह मेहंदी और संध्या को रंगारंग संगीत निशा के आयोजन होंगे, जबकि मुख्य महोत्सव रविवार 23 अप्रैल को होगा। ओपन डांस के कार्यक्रम में सभी युगल अपनी चार पीढ़ियों के नाती-पोतों और अन्य परिजनों के साथ आनंद ले सकेंगे।
आयोजन के प्रमुख मार्गदर्शक प्रेमचंद गोयल, प्रमुख संयोजक मोहनलाल बंसल, अध्यक्ष जगदीश बाबाश्री एवं अरुण आष्टावाले ने बताया कि रंगारंग संगीत निशा में बॉलीवुड नाइट का मुख्य आकर्षण रहेगा। इस संगीत निशा के लिए भव्य एलईडी मंच, रंगारंग विद्युत सज्जा, आतिशबाजी आदि के आयोजन भी होंगे। संगीत निशा में इंदौर के अलावा मुंबई, पुणे, आगरा, दिल्ली, मेरठ आदि शहरों से आए कलाकार मंच पर अपने हुनर और कला का प्रदर्शन करेंगे। उनकी प्रस्तुतियों के बाद बाहर से आने वाले बुजुर्ग युगलों के लिए भी सदाबहार पुराने फिल्मी गीतों पर ओपन डांस का कार्यक्रम भी रखा गया है, जिसमें ये युगल परिवार के साथ डांस कर अपनी पुरानी मीठी यादों को ताजा कर सकेंगे। इस संगीत निशा का संयोजन शहर के जीतू गोयल कर रहे हैं। अब तक इस उत्सव के लिए जिन बुजुर्ग युगलों की सहमति प्राप्त हो चुकी हैं, उनमें देश के 8 राज्यों के विभिन्न शहरों के दम्पत्ति शामिल हैं। राजस्थान के कोटा, झालावाड़, महाराष्ट्र के धूलिया, अमरावती, नागपुर, जलगांव, नासिक, आंध्रप्रदेश के हैदराबाद, गुजरात के पालनपुर, उत्तरप्रदेश के झांसी तथा मध्यप्रदेश के जबलपुर, भोपाल, हरदा, राजगढ़, नसरूल्लागंज, उज्जैन, खऱगोन, देवास, महू, सिवनी मालवा सहित शेष युगल इंदौर के हैं। इन सभी युगलों के साथ इनके निकटतम परिजनों को भी आमंत्रित किया गया है।
महासभा के मंत्री अखिलेश गोयल एवं महोत्सव के सहयोगी बद्री बंसल, राजेश एम. बंसल के अनुसार अनेक युगल आज शाम तक इंदौर पहुंच जाएंगे। शेष युगल शनिवार 22 अप्रैल की सुबह तक पहुंचेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य महोत्सव रविवार 23 अप्रैल को होगा। रविवार को हल्दी, दोपहर में चल समारोह एवं संध्या को वरमाला जैसे आयोजन होंगे। चल समारोह के लिए शहर के प्रमुख परिवारों से विंटेज कार एवं बग्घियों की व्यवस्था की गई है। चलने-फिरने में असमर्थ युगलों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था भी रखी गई है। रविवार को सायं 7 बजे सभी युगलों का सम्मान समारोह होगा। सभी कार्यक्रम बायपास स्थित होटल गोल्डन लीव्स पर संपन्न होंगे। युगलों की आयु एवं स्वास्थ्य को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सकों की टीम, एम्बुलेंस वाहन, व्हील चेयर सहित सभी प्रबंध सुनिश्चित कर लिए गए हैं। होटल गोल्डन लीव्स एवं बायपास स्थित महासभा भवन पर युगलों के मार्गदर्शन के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना भी की गई है। उत्सव की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अब बेसब्री से इन बुजुर्ग युगलों के आमन की प्रतीक्षा की जा रही है।