निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया विशेषज्ञ डॉक्टरो के द्वारा निशुल्क परामर्श एवं निःशुल्क ब्लड टेस्ट किया गया।

आशीष यादव धार
नालछा के कुशवाह समाज धर्मशाला में श्याम हॉस्पिटल धार के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इसमें श्री श्याम हॉस्पिटल धार के द्वारा विशेषज्ञ डॉक्टरो के द्वारा निशुल्क परामर्श एवं निःशुल्क ब्लड टेस्ट किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक धरमपुरी कालू सिंह ठाकुर सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के रूप में जिला मंत्री पवन कुशवाह नालछा मंडल अध्यक्ष रघु निनामा विधायक प्रतिनिधि शिक्षा समिति डॉ महेश यादव पुष्पेंद्र गंगवाल अशोक मीरदवाल युवा नेता निखिल ग्वाल कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्याम हॉस्पिटल के प्रबंध संचालक डॉ आशीष चौहान ने की, संचालन सोनू जी मंडवाल द्वारा किया गया एवं आभार चंद्रशेखर जी कुशवाह ने माना। इस अवसर पर मुख्यअतिथि कालूसिंह ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान निरामया योजना में 5 लाख तक का इलाज मुफ्त किया जा रहा है जिसके लिये श्री श्याम हॉस्पिटल धार शासन के द्वारा अधिकृत है और क्षेत्र की जनता को सेवा दे रहा है यह कल्याणकारी योजना गरीब जनता के लिए किसी वरदान से कम नही है।
डॉ पुष्पेंद्र साहने, मूत्र रोग विशेषज्ञ ने बताया कि प्रायः ग्रामीण पहाड़ी क्षेत्र में पानी का टीडीएस ज्यादा होता है एवं पानी कम मात्रा में पीने से शरीर मे पथरी बनती है। इसलिए पानी का स्वच्छ होना एवं पर्याप्त मात्रा में पीना जरूरी है। साथ ही बताया कि पथरी का जल्द से जल्द इलाज करवाना बहुत जरूरी होता है अन्यथा देरी होने पर पथरी की साइज लगातार बड़ती रहती है और किडनी पर दुष्प्रभाव पड़ने लगता है और मरीज को डायलसिस जैसी जटिल चिकित्सीय प्रक्रिया की आवश्यक्ता पड़ सकती है। पथरी का दूरबीन पद्दत्ति से ऑपरेशन पूर्णतः सुरक्षित होता है। यूरोलॉजी के समस्त ऑपरेशन आयुष्मान योजना में निःशुल्क किये जाते है।
डॉ कन्हैया यादव हड्डी रोग विशेषज्ञ ने बताया लेकिन अक्सर लोगो को जानकारी न होने से हड्डी के टूटने पर अंधविश्वास के चलते हड्डी जोड़ने की दवा के चक्कर मे हड्डी टेढ़ीमेढ़ी हो जाती है फिर हद्दीनके ऑपरेशन में जटिलता आती है जबकि हड्डी के समस्त ऑपरेशन आयुष्मान योजना में निःशुल्क किये जाते है।
डॉ सौम्य जैन जनरल सर्जन ने बताया अक्सर मरीज हर्निया, पाइल्स जैसी बीमारी को शर्म की वजह से बताता नही है और समय पर इलाज नही लेता है जिसके गंभीर दुष्परिणाम होते है इसलिए किसी भी बीमारी कक समय पर जांच व उचित इलाज करवाना जरूरी होता है।
डॉ आशीष चौहान ने बताया कि हमारे यहां आयुष्मान योजना में समस्त प्रकार के मरीजो का विशेषज्ञ चिकित्सको के द्वारा निःशुल्क इलाज किया जाता है। डॉ राजेन्द्र चंद्रावत ने बताया कि आयुष्मान योजना में इलाज में व्यवहारिक परेशानियां आती है जैसे आयुषमान कार्ड और आधार कार्ड में नाम मे अंतर होने से पंजीयन न होना। इसके लिए e-kyc होती है जिससे इसका सुधार होता है। अतः इस हेतु समाजसेवकों से जनचेतना और प्रचारप्रसार का आग्रह किया। शिविर संयोजक डॉ रविन्द्र तोमर। विशेष उपस्थिति
डॉ कोमल मेलवानी स्त्रीरोग विशेषज्ञ, डॉ इंद्रा डोडवे, डॉ अरुण, डॉ आशीष सिंह, डॉ भूषण जमरे, सुरेश जोशी, कृष्णा, जगदीश इत्यादि।