श्री गुरु ग्रंथ साहिब में संत शिरोमणी गुरु रविदासजी अमृतरस आयोजन में समाज सेवियों का सम्मान

श्री गुरु ग्रंथ साहिब में संत शिरोमणी गुरु रविदासजी अमृतरस आयोजन में समाज सेवियों का सम्मान
इन्दौर ।संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज जी की 648 वि जयंती पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आधार हमारे रविदास कार्यक्रम अहिरवार समाज परिषद व श्री गुरु ग्रंथ साहिब विचार मंच द्वारा आयोजन सूरज कैरो एंव अहिरवार समाज परिषद ,अनु ग्रंथ साहिब विचार मंच ,समरसता मंच पंजाबी एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रूप मैं मुख्य वक्ता डॉ.अशोक कुमार भार्गव आईएस मध्यप्रदेश शासन एवं सांसद शंकर लालवानी उपस्थित हुए कार्यक्रम की शुरुआत गुरु महाराज जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप्रवजलित किया गया कार्यक्रम में गुरुवाणी भजन कीर्तन और रविदास जी के विचारों का उल्लेख किया गया इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ समाज सेवियों का स्वागत सम्मान भी गया गया कार्यक्रम संचालन मनमोहन सिंह टुटेजा विजय सेरोके ने किया
स्वागत:– सूरज केरो , कैलाश मोहने , इंदरजीत सिंह , मनमोहन टुटेजा, राधेश्याम बिजौरे राकेश करो नितेश खांडेकर कमल जाटव ने किया
आभार:–अहिरवार समाज परिषद श्री गुरु ग्रंथ साहिब विचार मंच ने किया