बडे भैया की स्मृति में विद्यार्थियों को 2 लाख रु की छात्रवृत्ति वितरित
परशुराम वाटिका पर किया माल्यार्पण

इंदौर। सर्व ब्राह्मण युवा परिषद के संस्थापक संरक्षक ब्रह्मलीन पंडित विष्णुप्रसादजी शुक्ला की प्रथम पुण्यतिथि पर मरीमाता चौराहा स्थित परशुराम वाटिका पर माल्यार्पण किया गया । इसके साथ ही विद्यार्थियों को 2 लाख रु की छात्रवृति वितरित की गई।
परिषद के विकास अवस्थी, कन्नू मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर 51 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। उल्लेखनीय की ब्रह्मलीन पंडित विष्णुप्रसादजी शुक्ला ने कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज और सर्व ब्राह्मण समाज में जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देकर सहयोग करने की शुरुआत की थी। आपकी प्रेरणा से छात्रवृत्ति में सैकड़ो लोग जुड़े और सैकड़ों जरूरतमंद विद्यार्थियों की हर वर्ष मदद करते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक संजय शुक्ला, रामचंद्रजी शर्मा वैदिक, सुरेशचंद्र द्विवेदी, संतोष शुक्ला (अल्मा), अभिजीत त्रिपाठी उपस्थित थे।पुष्पांजलि के कार्यक्रम के बाद विधायक संजय शुक्ला के द्वारा दो लाख एवं संतोष शुक्ल द्वारा 51 हजार का सहयोग छात्रवृत्ति कोष में किया गया।