अग्रोहा में पांच सौ करोड़ रु.की लागत से बन रहे कुलदेवी आद्य लक्ष्मी के विश्व स्तरीय मंदिर में सभी अग्रवालबंधु आगे आएं
अ.भा. अग्रवाल सम्मेलन नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग का आव्हान

इंदौर, । अ.भा. अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में अग्रवाल समाज की पितृ भूमि अग्रोहा शक्तिपीठ (हरियाणा) में कुलदेवी आद्य लक्ष्मी के विश्व स्तरीय मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें वास्तुकार अहमदाबाद के प्रख्यात वास्तुविद सी.बी. सोमपुरा हैं। सोमपुरा ने ही अयोध्या में रामलला मंदिर सहित देश के अनेक प्रमुख बड़े मंदिरों में डिजाइन तैयार की है। इस मंदिर के निर्माण पर प्रथम चरण में पांच सौ करोड़ रूपए का खर्च होगा। शहर एवं मालवांचल के अग्रवाल-वैश्य बंधुओं को भी आगे आकर इसमें सहयोग करना चाहिए।
अ.भा. अग्रवाल सम्मेलन नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने आज मालवा मिल क्षेत्र स्थित गोयल हाउस पर आयोजित कार्यक्रम में उक्त जानकारी देते हुए शहर के अग्रवाल-वैश्य संगठनों के प्रतिनिधियों को अग्रोहा आने का न्योता भी दिया। संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल गोयल एवं अ.भा .वैश्य महासम्मेलन के बाबूराम गुप्ता का भी इस मौके पर शहर के प्रमुख अग्रवाल संगठनों की ओर से सम्मान किया गया। अ.भा. वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री अरविंद बागड़ी, संतोष गोयल, संजय बांकड़ा एवं अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल ने तीनों वरिष्ठ पदाधिकारीयों का सम्मान किया। महाराजा अग्रसेन के चित्र पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न अग्रवाल संगठनों के प्रतिनिधि के रूप में गोविंद सिंघल, किशोर गोयल, गणेश गोयल, विष्णु बंसल (महू) भी शामिल थे।
तीनों पदाधिकारियों ने इसके पूर्व मल्हारगंज स्थित माधोपुरिया धर्मशाला में अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति द्वारा आयोजित समाज के युवा संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में भी भाग लिया और अ.भा. अग्रवाल सम्मेलन द्वारा संचालित विविध कल्याणकारी योजनाओं का ब्यौरा देते हुए शहर की तरुणाई को उनसे जुड़ने का आव्हान किया। गर्ग ने बताया कि कुलदेवी महालक्ष्मी का मंदिर 108 फीट लंबा, 108 फीट चौड़ा और 108 फीट ऊंचा बनेगा, जिसकी रचना श्रीयंत्र की कलाकृति पर हुई है और यह सभी धर्म के लिए खुला रहेगा। इसके अलावा अग्रोहा में ही 10 एकड़ भूमि पर अग्र विभूति स्मारक का निर्माण कार्य भी किया गया है, जहां अब तक 71 अग्र-वैश्य महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित की जा चुकी हैं, जिनमें 11 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी शामिल है। इंदौर के अग्रवाल बंधु एक बार अग्रोहा अवश्य पधारें और वहां चल रहे निर्माण एवं सेवा कार्यों का अवलोकन कर उनमें सहयोग प्रदान करें।
अग्रोहा में पांच सौ करोड़ रु.की लागत से बन रहे कुलदेवी आद्य लक्ष्मी के विश्व स्तरीय मंदिर में सभी अग्रवालबंधु आगे आएं