धर्म-ज्योतिष

इन्दौर शहर के प्रमुख बड़े मंदिरों में निमंत्रणपत्रिका एवं श्रीफल देकर की ज्योतिष सम्मेलन की शुरूआत

इन्दौर . मां भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकांड शोध संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संतोष वाधवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर के तत्वाधान में 11 एवं 12 जनवरी को होने वाले ज्योतिष वास्तु कर्मकांड महसम्मेलन एवं सम्मान समारोह ,जिसमें देश विदेश के ज्योतिष की विभिन्न विधाओं के करीब करीब 350 से अधिक विद्वान शामिल होंगे की शुरूआत शहर के प्रमुख मन्दिरों एवं संत महात्मा एवं पुजारियों को निमंत्रण कार्ड एवं श्रीफल अर्पित कर हुई। यह जानकारी संस्थान के प्रमुख आचार्य पंडित संतोष भार्गव ने दी जिसमें प्रमुख रूप से पं रामचन्द्र शर्मा वैदिक, पं योगेन्द्र महंत, मंहत जुगल बाबा, समाजसेवी जितेंद्र गुप्ता (जितू बाबा), डॉ रामशंकर तिवारी पं गिरीश व्यास, सिद्धार्थ, अनुप, कार्तिक पुरोहित एवं शहर के मुख्य विद्वान विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिसमें प्रमुख रूप से खजराना गणेश मन्दिर, बड़ा गणपति मन्दिर, रणजीत हनुमान मंदिर, अन्नपूर्णा मन्दिर, कालिका मन्दिर, श्रीश्री विद्याधाम एवं हंसदास मठ में निमंत्रण पत्रिका देकर के कार्यक्रम की सफलता के लिए वैदिक मंत्रों के साथ आशीर्वाद प्राप्त किया।

आम नागरिकोें को बाहर से पधारें हुए विभिन्न विद्वानों द्वारा निःशुल्क ज्योतिष परामर्श-

परामर्श हेतु पधारे हुए समस्त आम नागरिकों को वैदिक मंत्रों द्वारा सिद्ध 6 मुखी रूद्राक्षों का वितरण

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!