विविध
सैकड़ों नागरिकों ने एक साथ किया भगवान शिव का रुद्राभिषेक
विधायक संजय शुक्ला के आयोजन का सिलसिला जारी

विधायक संजय शुक्ला के आयोजन का सिलसिला जारी
इंदौर । विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आयोजित किए जा रहे रुद्राभिषेक महोत्सव में आज भी सैकड़ों नागरिकों ने एक साथ पहुंचकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया।
विधायक शुक्ला के द्वारा बाणेश्वर कुंड पर आयोजित किए जा रहे रुद्राभिषेक महोत्सव में हर दिन ही सैकड़ों की संख्या में नागरिक पहुंच रहे हैं । यह सिलसिला अनवरत बना हुआ है । आज मंगलवार के दिन भी सुबह से रुद्राभिषेक कर भगवान शिव की आराधना करने के इच्छुक वार्ड क्रमांक 13 के नागरिक बड़ी संख्या में पहुंचना शुरू हो गए थे । इन नागरिकों के द्वारा श्रद्धा भाव के साथ भगवान शिव का अभिषेक करते हुए शिव कृपा प्राप्त करने का प्रयास किया गया ।