इंदौर

बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशक ने ली शहर के इंजीनियरों की मिटिंग

बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशक ने ली शहर के इंजीनियरों की मिटिंग

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने शहर के लगभग 50 इंजीनियरों की गुरुवार शाम मिटिंग ली। इसमें उपभोक्ता सेवाओं, बिलिंग एफिशिएंसी, कलेक्शन एफिशिएंसी, मानसून सत्र में आने वाली चुनौतियों का सामना करने की योजना, कर्मचारियों, अधिकारियों में समन्वय आदि को लेकर निर्देशित किया गया। प्रबंध निदेशक ने कहा कि शहर में 2 लाख 60 हजार स्मार्ट मीटर लग चुके है। इससे उपभोक्ता संतुष्टि ज्यादा होना चाहिए, शिकायतों में कमी आना चाहिए, साथ ही शहर का लाइन लॉस भी कम हो। श्री तोमर ने कहा कि उपभोक्ताओं से व्यव्हार ठीक रखे, फोन उठाएं- हमारा जवाब संतुष्टि अनुभव कराने वाला होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उच्चदाब दाब लाइन प्रभारी- जोन प्रभारी में परस्पर तालमेल बना रहे, ताकि शिकायत निवारण एवं फाल्ट सुधारने में कम समय लगे, उपभोक्ता की नाराजगी की स्थिति निर्मित न हो। इस अवसर पर निदेशक श्री पुनीत दुबे, मुख्य अभियंता श्री एसआर बमनके, स्मार्ट मीटर परियोजना निदेशक श्री रवि मिश्रा, शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा, श्रीमती सुषमा गंगराड़े, श्रीमती कीर्ति सिंह, शहर के कार्यपालन यंत्री सर्वश्री श्रीकांत बारस्कर, आरएल धाकड़, विनय प्रताप सिंह, डीके तिवारी, योगेश आठनेरे आदि ने अपने-अपने क्षेत्र की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!