अभिभावक ध्यान रखें विद्यार्थियों पर पढ़ाई का अनावश्यक रूप से दबाव न बनाएं- प्रीति अग्रवाल
मध्यप्रदेश अग्रसेन सभा का आयोजन: मेधावी विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल प्रदान से किया पुरस्कृत
इन्दौर । विद्यार्थियों को अपना करियर बनाने के लिए बिना किसी तनाव के पढ़ाई करना चाहिए। सुबह से रात तक की दिनचर्या का शेड्युअल तैयार कर हर गतिविधि का समय विद्यार्थी तय करें। घूमने-फिरने, सोशल मीडिया से ज्यादा पढ़ाई पर ध्यान दें तो निश्चित ही विद्यार्थीयों को सफलता प्राप्त होगी। उक्त विचार मध्यप्रदेश अग्रसेन सभा द्वारा राजीव गांधी चौराहा स्थित मीरा गार्डन पर आयोजित हुए मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते मुख्य अतिथि सुश्री प्रीति अग्रवाल ने व्यक्त किए। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों को भी समझाईश दी कि वह अपने बच्चों पर अनावश्यक रूप से पढ़ाई का दबाव न बनाएं। अभिभावक अपने विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचाने और उसे ही तराशने में उनके सहयोगी बनें।
मध्यप्रदेश अग्रसेन सभा संरक्षक गोविंद गोयल, विष्णु बिंदल, प्रदेश अध्यक्ष पूनम गर्ग ने बताया कि अग्रवाल समाज के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी (एमपी बोर्ड एवं सीबीएसई) की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 60 विधार्थियो का चयन कर सिल्वर मेडल के साथ अग्र प्रतिभा सम्मान पत्र से नवाजा गया। वहीं अन्य विधाओं में भी समाज का नाम रोशन करने वाले 10 बच्चों का सम्मान किया। सम्मान समारोह में श्रीमति पिंकी मंगल (ब्लाइंड) को कुकिंग के लिए सम्मानित किया गया। शहर अध्यक्ष पदमचंद्र जैन ने सम्मान समारोह में स्वागत भाषण के साथ ही संस्था की विस्तृत जानकारी का ब्यौरा दिया। कार्यक्रम में गोविंद गोयल, पुष्पा गुप्ता, मीरा सुभाष गोयल, केपी अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, किरण तायल, उषा राजेश बंसल, पुष्पा ऐरन, भावना अग्रवाल, नीलम धानुका, कोमल गर्ग, मनीष खंजाची, अजय अग्रवाल, हरिश्चंद्र अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, नारायण अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, राम पिपलिया, नरेश अग्रवाल, ने सभी मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान सिल्वर मेडल भेंट कर किया। कार्यक्रम का संचालन दीपेश अग्रवाल ने किया एवं आभार विष्णु अग्रवाल ने माना।