इंदौरविविध

अकेले इंदौर शहर में सायबर फ्राड की रोजाना 42 शिकायते आ रही है – राजेश दंडोतिया

अननोन मोबाइल नंबर कभी भी रिसिवड नहीं करे

अभ्यास मंडल की मासिक व्याख्यान माला में सायबर जागरूकता विषय पर adcp क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने कहाअननोन लिंक को कभी भी क्लिक नही करे

देश मे रोजाना 7 हजार सायबर फ्राड हो रहे है

इंदौर। आज सायबर ठग सबको टार्गेट कर रहे हैं।देश मे हर 39 सेकंड मे एक सायबर फ्राड हो रहा है। और 24 घंटे में 7 हजार।सामान्य व्यक्ति से लेकर डॉक्टर, बैंक अधिकारी, वकील, इंजिनियर से लेकर आई पी एस अधिकारी तक इसके लगातार शिकार हो रहे है। अत जितना संभव हो इससे बचे। स्मार्ट फोन या एप्पल फोन के उतने ही फीचर का इस्तेमाल करे कि जितना आप जानते है। केवल एसएमएस, व्हाटपअप से ही नहीं फेस बुक, इस्टाग्राम, ट्विटर से भी फ्राड हो रहे हैं। अत कभी भी अननोन मोबाइल नंबर और अननोन वीडीओ काल को रिशिवड नहीं करे और अननोन लिंक को भी क्लिक नही करे।
यह बात एडीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोंतिया ने अभ्यास मंडल के मासिक व्याख्यानमाला मे इंदौर प्रेस क्लब सभागृह में मुख्य वक्ता बतोर कही। विषय था सायबर जागरुकता। अध्यक्षता पूर्व पुलिस अधिकारी मदन राणे ने की। मंच पर अभ्यास मंडल के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।
राजेश दण्डोतिया ने अलग अलग तरीको से होने वाले सायबर फ्राड पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आजकल स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओ से लेकर कॉलेज मे पढ़ने वाले युवाओ के साथ भी सायबर धोख़ाधड़ी हो रहा है। पूरे देश में ऐसे कई रैकेट और गिरोह चल रहे है, जो पलक झपकते ही आपके मोबाइल से पैसे निकाल लेते है और आपको पता ही नही चलता। आपका फूहड़ और अशलील वीडियो बना लेते है। अधिकांश लोग सामाजिक प्रतिष्टा और डर के मारे पुलिस थाने में शिकायत नही करते है जिसका बेजा लाभ हैकर्स, अपराधी आदि उठाते है। वे लोगों को ब्लैक मेल करते है कभी अशलील वीडियो का डर दिखाकर या वीडियो रिकार्डिंग का भय दिखाकर।
सायबर ठग करने वाले आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बेजा इस्तेमाल कर लोगों के आवाज की कॉपी कर उससे साइबर ठगी कर रहे है।
उन्होंने आगे कहा कि कभी भी अपना ओटीपी नंबर शेयर नही करे। बैंक सर्विस नंबर, कस्टमर केयर नंबर,हेल्प लाइन नंबर कभी भी गूगल से नही ले, वे सही कम होते है। अनावश्यक एप लोड नही करे। जो बच्चे या स्टूडेंट कम उम्र मे आत्महत्त्या कर रहे है उसके पीछे कही ना कहीं गलत एप भी होते है जो मोबाइल गेम खेलने के कारण बच्चे लोड कर लेते है।
अगर गलत काल आये तो डर नहीं तुरंत उसकी शिकायत करे। इंदौर शहर में वर्ल्ड कप चौराहा पर कार्यालय है और दूसरा रीगल तिराहे पर एस पी ऑफिस पर। हेल्प लाइन1930 पर काल करे या 7049124445 नंबर पर।
अपने अध्यक्षीय उदबोधन में मदन राणे ने कहा कि अगर हम सचेत रहेगे तो हमारे साथ कभी भी सायबर फ्राड नहीं होगा। अत जागरूकता बड़ी जरूरी है।
अतिथि स्वागत मुरली खंडेलवाल, डॉ आशीष श्रीवास्तव, कुणाल भँवर, स्वप्निल व्यास ने किया। पर्यावरण विद् डॉ, एस एल गर्ग, डॉ. ओ पी जोशी, हरेराम वाजपेयी ,प्रो. रूपेश कुंबज ने प्रतीक चिन्ह प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन वैशाली खरे ने किया। आभार माना शफी शेख ने। इस मौके पर ओ पी श्रीवास्तव,पी सी शर्मा, दीप्ती गौर , डॉ. प्रकाश वाघेला, डॉ.पल्लवी आढाव, प्रवीण जोशी,ग्रीष्मा त्रिवेदी ,, आदित्य प्रताप सिंह, सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!