गीता भवन में आज से महामंडलेश्वरस्वामी अखिलेश्वर आनंद के प्रवचन
ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंद की पांचवीं पुण्यतिथि पर आयोजन
इंदौर । समन्वय परिवार, प्रभु प्रेमी संघ एवं गोमाता सेवा संकल्प समिति के तत्वावधान में निवृत्तमान जगदगुरू शंकराचार्य एवं भारत माता मंदिर हरिद्वार के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज की पांचवीं पुण्यतिथि पर 4 से 6 जुलाई तक गीता भवन इंदौर के सत्संग सभागृह में सांय 5.30 से 6.30 बजे तक उनके सन्यासी शिष्य महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वर आनंद गिरि के श्रीमुख से तीन दिवसीय प्रवचन माला का आयोजन किया जा रहा है।
गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन, सचिव रामविलास राठी एवं समन्वय परिवार के महासचिव सीए भरत सारडा ने बताया कि ‘ मानव जीवन का अमर पाथेय गीता ’ विषय पर स्वामी अखिलेश्वर आनंद गिरि का व्याख्यान होगा। वे तीन दिनों तक गीता भवन में ही निवास करेंगे। समन्वय परिवार के संरक्षक निवृत्तमान न्यायमूर्ति आई.एस. श्रीवास्तव, अध्यक्ष रणछोड़ प्रसाद गनेड़ीवाल, उपाध्यक्ष अनिल भंडारी एवं राम अवतार जाजू तथा प्रभु प्रेमी संघ के अध्यक्ष सुशील बेरीवाल, सचिव ब्रजेश शर्मा और गोमाता सेवा संकल्प समिति के सुरेश राठी एवं मुरली मानधन्या ने शहर के धर्मप्रेमी नागरिकों से इस दिव्य आयोजन में भागीदार बनकर पुण्य लाभ उठाने का आग्रह किया है। कार्यक्रम आम एवं प्रबुद्ध श्रोताओं के लिए खुला है।