इंदौरविविध

डाक पेंशन अदालत 12.07.2024 दिन शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे से

इंदौर। नगर संभाग, इंदौर नगरेत्तर संभाग, उज्जैन संभाग, खंडवा संभाग, मंदसौर संभाग, रतलाम संभाग, सीहोर संभाग, इंदौर रे.डा.से. संभाग के डाकघरों के पोस्टल पेंशन धारकों कि पेंशन से सम्बंधित आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यालय पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र, इंदौर द्वितीय तल जी.पी.ओ भवन इंदौर के सभा कक्ष में दिनांक 12.07.2024 दिन शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे पेंशन डाक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इंदौर परिक्षेत्र के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशन धारकों से अनुरोध है कि पेंशन से सम्बंधित आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में दिनांक 05.07.2024 तक आवेदन वरिष्ठ लेखाधिकारी, कार्यालय पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र इंदौर को प्रेषित/प्रस्तुत कर सकते है | दिनांक 05.07.2024 के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर “डाक पेंशन अदालत” में विचार करना संभव नहीं होगा |

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!