इंदौरधर्म-ज्योतिष

रेसकोर्स रोड पर बाल ब्रह्मचारी प.पू. पद्म चंद्रसागर म.सा. का निकला मंगल प्रवेश जुलूस

इंदौर, । बाल ब्रह्मचारी प्रभावक प्रवचनकार, पूज्य बंधु बेलड़ी आचार्य भगवंत के शिष्य रत्न अध्यात्म योगी प.पू. पद्मचंद्र सागर म.सा. एवं साधु-साध्वी भगवंत का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश जुलूस रविवार को सुबह रानी सती गेट स्थित डॉ. प्रकाश बंगानी के निवास से बैंडबाजों सहित निकाला गया।
जुलूस में आचार्य मुक्ति सागर सूरी म.सा. सहित शहर में विराजित अनेक साधु-साध्वी भगवंत भी शामिल थे। जुलूस में समाज के अनेक श्रद्धालु महिला-पुरुष परंपरागत परिधान में आचार्य भगवंत के जयघोष करते हुए चल रहे थे। युवकों के समूह भजनों पर नृत्य करते हुए तथा महिलाएं हाथों में जिनशासन की पताकाएं लिए शामिल हुई। रेसकोर्स रोड स्थित श्री श्वेताम्बर जैन तपागच्छ उपाश्रय ट्रस्ट की ओर से बास्केट बाल एरिना पहुंचने पर संघ के सचिव यशवंत जैन, प्रवीण गुरूजी एवं शिखरचंद सहित अनेक पदाधिकारियों ने श्रद्धालुओं की अगवानी की। प्रवीण गुरूजी ने बताया कि शहर के समग्र जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ समाज के लिए यह चातुर्मास अत्यंत गौरवशाली हो गया है, क्योंकि इस बार शहर में पढ़े-लिखे और बड़े हुए युवा दीक्षा लेकर आध्यात्मिक क्षेत्र में गणि की पदवी लेकर पुनः चातुर्मास के लिए इस बार इंदौर पधार रहे हैं। इनमें युवा गणि पद्मचंद्र सागर म.सा. भी शामिल हैं। उनके प्रवचन अब नियमित रूप से बास्केट बाल एरिना पर होंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!