पट्टाभिषेक के साथ ब्रम्होत्सव का शुभारंभ पुष्कर्णी में किया प्रभु वेंकटेश ने नौका विहार

इंदौर । श्री पद्मावती वेंकटेश देवस्थान विद्या पैलेस कॉलोनी एरोडृम रोड पर ब्रह्मोत्सव के प्रथम दिवस सुबह रामानुज स्वामी जी का महाभिषेक स्वामी , केशवाचार्य महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ ।
मंदिर समिति के मनोहर सोनी एवं कैलाश जोशी ने बताया कि भगवान वेंकटेश बालाजी का पट्टाभिषेक हेडा परिवार के हाथों संपन्न हुआ वही भोपू की मधुर भजनों की धुन के साथ भगवान की सवारी शेष वाहन पर विराजित हो भक्तों के कीर्तन के साथ मंदिर परिसर में परिक्रमित हुई।
स्वामी केशवाचार्य ने कहा सभी लोग सुख के साथ अपना जीवन व्यतीत करना चाहते हैं लेकिन दुख के बगैर सुख की पहचान नहीं हो सकती भगवान भक्तों के समीप आने पर ही अपनी मुस्कान बिखरते हैं भगवान की भक्ति में कोई कमी नहीं करना चाहिए।
पुष्कर्णी में हुआ नौका विहार
बालाजी तोसे लागी लगन मत छोड़ना, छोटो छोटो सो कृष्ण कन्हैया, चलो बुलावा आया है प्रभु वेंकटेश ने बुलाया है जैसे सुमधुर भजनों की धुन पर नृत्य करते श्रद्धालु पुष्कर्णी का नीला नीला आभा लिए जल जिसे गंगा ,जमुना, नर्मदा आदि नदियों के जल से मिलकर एवं गोमूत्र ,गुलाब जल से पवित्र किया गया था। भगवान वेंकटेश बालाजी, श्रीदेवी एवं भू देवी संग नौका विहार के लिए पधारे स्वामी श्री केशवाचार्य महाराज के सानिध्य में विजय राठी गगन बिसानी जगदीश शर्मा एवं आदित्य मालपानी ने भगवान बालाजी का पूजन अर्चन कर नौका विहार प्रारंभ करवाया। बृजबाला समदानी, राजेंद्र मंत्री ,प्रदीप साबू, अशोक अग्रवाल, विक्की साबू भी मौजूद थे।
फूल बंगला सजेगा
मंदिर समिति के दिनेश शारदा एवं मोहित कश्यप ने बताया कि कि भगवान श्री वेंकटेश बालाजी बैकुंठ नाथ स्वरूप में 8 जनवरी को सजने वाले भव्य एवं दिव्य फूल बंगले में दर्शन देंगे इस वर्ष फूल बंगला विशेष आभा लिये होगा जिसमें राजमहल का दृश्य दृष्टि गोचर होगा वृंदावन से मोगरा जूही मंगवाया गया है वही गुलाब एवं अन्य फुलकरीब 300 किलो से अधिक फुल का प्रयोग किया जावेगा