
गीता भवन ट्रस्ट, इंदौर
इंदौर । बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन एवं चमेली देवी योग केन्द्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पहली बार आयोजित योग स्पर्धा में गीता भवन योग केन्द्र के दो प्रतिभागियों ने क्रमशः प्रथम एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर गीता भवन का गौरव बढ़ाया है। इस उपलक्ष्य में शनिवार को वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमचंद गोयल, 51 वर्ष से अधिक आयु समूह में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सरला धीमान एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जितेन्द्र कारिया के साथ योग प्रशिक्षकों का भी सम्मान किया गया
गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन एवं मंत्री रामविलास राठी ने बताया कि शहरभर में बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन एवं चमेलीदेवी योग केन्द्र द्वारा 14 योग प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं। इनमें से गीता भवन योग केन्द्र के प्रतिभागियों ने खेल प्रशाल में गत 21 जून को आयोजित ‘कौन बनेगा चमेलीदेवी प्लैंक पोज स्टार ’ स्पर्धा में भाग लेकर 51 वर्ष से अधिक आयु समूह में क्रमशः प्रथम एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं। इसी तरह इस केन्द्र पर योग का प्रशिक्षण देने वाले श्रीमती आशा जैन, रूबी जैन, नंदिनी सिंह एवं अनिता लखोटिया के साथ शिविर संयोजक किशोर गोयल एवं राजेश बंसल का भी शनिवार को आयोजित एक गरिमापूर्ण कार्यक्रम में सम्मान किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन एवं मंत्री रामविलास राठी ने वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमचंद गोयल को भी सम्मानित किया और शहर में योग की नई क्रांति लाने में उनके एवं श्री विनोद अग्रवाल के योगदान की मुक्त कंठ से सराहना की। कार्यक्रम में करतल ध्वनि के बीच मंत्री राठी ने गीता भवन योग केन्द्र को शहर में चल रहे 14 केन्द्रों में नंबर वन केन्द्र का खिताब मिलने की घोषणा की तो समूचा सभागृह करतल ध्वनि से गूंज उठा। उन्होंने वृंदावन के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद के आशीर्वाद एवं प्रेरणा को भी इस सफलता का श्रेय दिया।