इंदौर
आकाशीय बिजली के कारण शहर के 11 केवी के 530 फीडरों में से 10 फीडरों पर आपूर्ति बाधित

इंदौर। शनिवार शाम मौसम में भारी बदलाव आया। तेज हवा, मूसलाधार वर्षा एवं बादलों की गड़गड़ाहट, आकाशीय बिजली के कारण शहर के 11 केवी के 530 फीडरों में से 10 फीडरों पर आपूर्ति बाधित हुई। एक ग्रिड से आपूर्ति बंद हुई। सुरक्षा कारणों से भी कुछ फीडर पर दस / पंद्रह मिनट बिजली बंद रखी गई। एक घंटे में प्रभावित 10 में से 8 फीडर सामान्य हो गए। इस दौरान शहर के 300 कार्मिकों ने गिरते पानी में ड्यूटी पर निभाई। भारी बारिश से लाइनों के पास आए पेड़ों/ होर्डिंग को हटाया गया। शहर की तीस जोन की टीमों ने इस दौरान 250 व्यक्तिगत आपूर्ति शिकायतों (फ्यूज ऑफ कॉल ) का निराकरण किया।
-फोटो: अमितेश नगर क्षेत्र में रात 8.30 पर बिजली लाइन पर गिरे पेड़ को हटाते मैकेनिक नगर जोन कर्मचारी