सेंधवा; गुरूवार को मनोकामनेश्वर मंदिर में हरिहर मिलन कार्यक्रम संपन्न होगा।

सेंधवा। गुरुवार को श्री मनोकामेश्वर एवं श्री निंबार्क विष्णु बिहारी मंदिर दिनेशगंज सेंधवा में बैकुंठ चतुर्दशी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर रात्रि को 12 बजे लोग घर से दीपक लगाते हुए मंदिर परिसर तक आएंगे। चारों तरफ देव दिवाली जैसा भव्य वातावरण होगा। रात्रि 12 बजे हरिहर मिलन कार्यक्रम संपन्न होगा। हरिहर मिलन के दिन, भगवान विष्णु और भगवान शिव की पूजा संपन्न होगी। पंडित गोविंद शास़्त्री ने बताया कि रात्रि में भजन कीर्तन होंगे। मान्यता है कि इस दिन भोलेनाथ महादेव शिव बैकुंठ जाकर विष्णु भगवान को सृष्टि का भार जो उन्हे विष्णु भगवान ने चार माह पूर्व देव शयनी एकादशी के समय सौंपा था, वह उन्हें वापस देते हैं और कैलाश पर्वत पर तपस्या के लिए चले जाते है। इस दिन, भगवान शिव, भगवान विष्णु को शिवप्रया बिल्वपत्रों और तुलसी की माला समर्पित करते हैं। यह पूजा पंडित गोविंद शास्त्री एवं पंडित किशोर शर्मा के मार्गदर्शन में मंत्रोच्चार से संपन्न होगी।