खरगोनमालवा-निमाड़
खरगोन ऊन। ग्राम के दिगंबर सिद्ध क्षेत्र पावागिरि में गुरुवार को को आठ दिवसीय अष्टान्हिका महापर्व का समापन

ऊन। ग्राम के दिगंबर सिद्ध क्षेत्र पावागिरि में गुरुवार को को आठ दिवसीय अष्टान्हिका महापर्व का समापन किया गया। मंदिर में अभिषेक कर नित्य नियम पूजन कर शांतिधारा की गई। मंडल विधान पर 52 अर्घ्य अर्पित किए गए। पर्व के कारण प्रतिदिन पूजन का दौर चलता रहा। दोपहर में डा. उषा दीदी जैन ने प्रवचन दिए। रात्रि में भक्तामर पाठ भी किया गया। इस अवसर पर पुजारी अशोक जैन, महेश शाह सहित ऊन, मंडलेश्वर, खरगोन भीकनगांव, पंधाना, कसरावद आदि स्थानों के समाजजन ने आयोजन मे हिस्सा लिया