इंदौरधर्म-ज्योतिष
शनि जन्म उत्सव से हुई शनि कथा प्रारंभ

इन्दौर । अन्नपूर्णा रोड़ स्थित सिंधु भवन में तीन दिवसीय संगीतमय शनि कथा महोत्सव का आयोजन हो रहा है । राष्ट्र संत महामंडलेश्वर दादू महाराज के मुखारबिंद से पावन कथा हो रही है, जिसमें अनेक श्रद्धालुजन कथा श्रवण कर लाभ प्राप्त कर रहे है ।
कथा के द्वितीय दिवस दादू महाराज ने शनि लक्ष्मी नारद संवाद, रुद्राक्ष की उत्पति की कथा, विभिन्न रुद्राक्ष धारण विधि, उपयोग विधि, कौनसा रुद्राक्ष किसके लिए अधिक उपयोगी आदि का सविस्तार बताया।
स्वागत आयोजक ज्योति चोथवानी, रितेश चोथवानी, मंच संचालन विजय अंबेकर ने किया ।
आज अंतिम दिवस रविवार संध्या 6 बजे कथा प्रारंभ हो जाएगी । रात्रि 8 बजे कथा समापन पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा ।