अग्रसैन सोशल ग्रुप परिवार द्वारा वर्षभर सेवा देने वाले सेवाभावी जनों का सम्मान

इंदौर। अग्रसैन सोशल ग्रुप परिवार द्वारा वर्षभर सेवा देने वाले सेवाभावी जनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बच्चा महाराज ने कहा की सेवा और परमार्थ का जीवन मे बड़ा महत्व है। तन मन धन से समाज जनों की सेवा और मदद करना चाहिये। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेश चेलावत भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
ग्रुप समन्वयक राजेश गर्ग , संचालक शिव जिन्दल , अध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने बताया की बालिकाओं को साइकिल वितरण ,पौधा रोपण ,अन्नकूट महोत्सव परिचय सम्मेलन से जुड़े सेवा मनीषी विनोद गोयल, निरंजन गुप्ता, एस आर गुप्ता ,राजेश अग्रवाल, हरिस्वरूप अग्रवाल, शरद गोयल ,गोपाल गर्ग, मनीष मित्तल ,विजय गर्ग ,प्राची गर्ग ,किरण अग्रवाल, मनीष गोयल को प्रमुख रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमचंद गोयल ,राजेन्द्र गर्ग समर्पण ,उज्जैन के शैलेश मित्तल सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अरुण गोयल ने किया आभार अनिता एरन ने माना।