सेंधवा
सेंधवा। मोहम्मद अनवर कादरी होंगे नए गादीनशीन

सेंधवा; मोहम्मद एजाज हसन कादरी चिश्ती के पर्दा फरमाने के बाद विधिवत रूप से नियुक्त किया गया।
हजरत शाह वालीउल्लाह मिस्कीन ओझर वाले बाबा साहब मोतीबाग सेंधवा में गादीनशन शाह मोहम्मद एजाज हसन क़ादरी चिश्ती बाबाजान के पर्दा फरमाने के बाद शाह मोहम्मद अनवर कादरी चिश्ती मिस्किन को विधिवत गादीनशीन नियुक्त किया । इस अवसर पर मिस्किन सिलसिले के तमाम पीर भाई व मुरीदीन मौजूद रहे। सभी ने साफा पहनकर और इस्तकबाल कर मसनद पर बिठाया गया और मुबारकबाद पेश की। यह जानकारी मिस्किन कमेटी के सदर साबिर भुट्टो के द्वारा दी गई।