अग्रसेन महासभा के तत्वावधान में 23-24 दिसंबर को वैवाहिक परिचय सम्मेलन

इंदौर । श्री अग्रसेन महासभा के तत्वावधान में देश में संभवतः पहली बार 23-24 दिसंबर को एक ऐसा वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें अग्रवाल एवं वैश्य समाज के सभी घटकों के, सभी आयु वर्ग के विधवा, विधुर, तलाकशुदा एवं 30 वर्ष से अधिक आयु के अविवाहित प्रत्याशी भाग लेंगे। सम्मेलन के लिए अब तक 1000 से अधिक उम्मीदवारों के पंजीयन हो चुके हैं और देश के विभिन्न शहरों से मिल रहे प्रतिसाद को देखते हुए उम्मीद है कि 2 हजार से अधिक प्रत्याशी इस सम्मेलन में भागीदार बनेंगे। सम्मेलन महासभा के बायपास स्थित मांगलिक भवन पर होगा।
आयोजन समिति के प्रमुख संयोजक मोहनलाल बंसल, संयोजक अरुण आष्टावाले एवं सतीश मंगल ने बताया कि अग्रसेन महासभा के वरिष्ठ एवं अनुभवी समाजसेवी बंधुओं की एक काउंसलिंग समिति भी बनाई गई है, जो प्रत्याशियों को उपयुक्त जीवनसाथी के चयन में सहयोग करेगी ।
*60 वर्ष से ऊपर वालों के लिए सब कुछ निःशुल्क*- महासभा के अध्यक्ष जगदीश बाबाश्री एवं सचिव अखिलेश गोयल के अनुसार सम्मेलन में आने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्याशियों के लिए आवास एवं भोजन की निशुल्क व्यवस्था रहेगी। वैसे तो पूरा सम्मेलन निशुल्क हो रहा है फिर भी आयोजकों का प्रयास है कि वरिष्ठ नागरिक भी यदि परिचय सम्मेलन में आएं तो उन्हें पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। सम्मेलन स्थल पर प्रत्याशी के साथ उनके 2 अभिभावकों को भी प्रवेश दिया जायेगा।
*अलग-अलग परिचय पुस्तिकाएं* – पंजीकृत सभी प्रत्याशियों के फोटो सहित परिचय के साथ बहुरंगी पुस्तिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है।विधवा-विधुर एवं तलाकशुदा प्रत्याशियों एवं 30 वर्ष से अधिक आयु के अविवाहित प्रत्याशियों की अलग अलग परिचय पुस्तिका प्रकाशित की जायेगी। सम्मेलन में भाग लेने के लिए मोबाइल नंबर 70005-50895 पर रंगीन फोटो एवं अपने बायोडाटा सहित विवरण भेजकर निशुल्क पंजीयन कराया जा सकता है ।
*अंतिम तिथि 10 दिसम्बर*- पंजीयन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर तय की गई है। सम्मेलन में मंच पर जाकर अपना परिचय देने वाली महिला एवं युवती प्रत्याशियों को परिचय पुस्तिका निशुल्क भेंट की जाएगी। सम्मेलन के प्रति स्थानीय वैश्य घटकों के प्रतिनिधियों का भी उत्साह पूर्ण सहयोग मिल रहा है। सम्मेलन के लिए अब तक मध्यप्रदेश सहित महाराष्ट्र राजस्थान छग गुजरात,बिहार यूपी कर्नाटक आंध्र प्रदेश के विभिन्न शहरों से भी प्रविष्टियां भी प्राप्त हुई है।
*अविवाहितों के लिए अलग से ग्रुप*- परिचय सम्मेलन में अविवाहित उम्मीदवारों के लिए अलग से बायोडाटा ग्रुप बनाया है